कर्नाटक: पूर्व पत्नी के घर के आगे धरने पर बैठा IPS अधिकारी, जानिये मामला
ऐसा नहीं है कि अपनी मांगों को पूरा कराने के लिए आम आदमी या कर्मचारी वर्ग ही धरने पर बैठते हैं। यदि मजबूरी हो तो देश में बड़े स्तर के अधिकारी भी ऐसा करते हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू में, जहां अपने बच्चों से मिलने की चाहत में कलबुर्गी के आंतरिक सुरक्षा प्रभाग (ISD) में तैनात एक पुलिस अधीक्षक अपनी ही पूर्व IPS पत्नी के घर के बाहर धरने पर बैठ गए।
आरोप- बच्चों से नहीं मिलने दे रही है पूर्व IPS पत्नी
धरने पर बैठे पुलिस अधीक्षक अरुण रंगराजन ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि उनका और उनकी पूर्व पत्नी, जो वर्तमान में कर्नाटक पुलिस में पुलिस उपायुक्त (DCP) के पद पर तैनात है, का साल 2015 में तलाक हो गया था। उनके एक बेटा और बेटी है। वह रविवार को पूर्व पत्नी के घर बच्चों से मिलने गए थे, लेकिन मिलने नहीं दिया। इसको लेकर वह धरने पर बैठे हैं। बच्चों से मिलने के बाद ही वह यहां से उठेंगे।
पुलिस अधिकारियों की समझाइश का भी नहीं हुआ असर
पुलिस अधीक्षक रंगराजन के धरने पर बैठने के बाद उनकी पूर्व पत्नी ने कंट्रोल रूम पर फोन कर मामले की जानकारी दी। इसके बाद कई पुलिस अधिकारियों उन्हें समझाने तथा धरने से उठाने का प्रयास किया, लेकिन वो नहीं माने। उन्होंने कहा कि उनकी पूर्व पत्नी अपने बच्चो से मिलने देने के अदालत के फैसले का पालन नहीं कर रही है। ऐसे में उन्हें मजबूरन धरने पर बैठना पड़ा है। वह बच्चों से मिलकर ही यहां से जाएंगे।
दोनों के बीच गलतफहमी को लेकर हुआ था विवाद
रंगराजन ने बताया कि कुछ साल पहले छत्तीसगढ़ में तैनाती के दौरान उन्होंने शादी की थी। उनके एक बेटा हुआ था। कुछ समय बाद पत्नी के कर्नाटक शिफ्ट होने की इच्छा के कारण दोनों में विवाद हो गया और वह कर्नाटक चली गई। तलाक की सुनवाई के दौरान वह फिर से साथ रहने लगे और उस दौरान उन्हें एक बेटी और हो गई, लेकिन उनमें फिर से विवाद हो गया और 2015 में अदालत ने उनका तलाक मंजूर कर दिया।
अलदात ने दिया था बच्चों से मिल सकने का आदेश
रंगराजन ने बताया कि तलाक को मंजूरी देने के दौरान अदालत ने उन्हें अपने बच्चों से मिलने की अनुमति दी थी, लेकिन उनकी पूर्व पत्नी उन्हें बच्चों से मिलने नहीं दे रही है। वह छह माह पूर्व ही कर्नाटक आए थे। उन्होंने फोन पर पत्नी से बात करनी चाही थी, लेकिन उसने फोन नहीं उठाया। इसके बाद उन्होंने उसके घर का पता लगाया तो उसके वसंत नगर में रहने की जानकारी मिली। इस पर वह बच्चों से मिलने आए थे।
घर से बाहर निकालने के लिए सख्ती बरतती है पूर्व पत्नी
रंगराजन ने बताया कि वह जब भी अपने बच्चों से मिलने के लिए आते हैं तो उनकी पूर्व पत्नी होमगार्ड के जवानों के जरिए उन्हें घर से बाहर निकलवा देती है और सख्त रवैया रखती है। वह अफवाह फैला रही है कि वह बच्चों से मिलने नहीं, बल्कि उसे परेशान करने के लिए उसके घर जाते हैं। ऐसे में वह उनकी छवि खराब करने का भी प्रयास कर रही है। वह बच्चों से मिले बिना धरने से नहीं उठेंगे।