हैदराबाद में छह वर्षीय मासूम से दुष्कर्म और हत्या का आरोपी रेलवे ट्रैक पर मृत मिला
क्या है खबर?
हैदराबाद में छह वर्षीय मासूम का अपहरण करने के बाद उससे दुष्कर्म करने और फिर हत्या करने के मामले का आरोपी का शव गुरुवार को वारंगल के रेलवे ट्रैक पर मिला है।
सूचना पर पहुंची रेलवे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। तेलंगाना के पुलिस महानिदेशक (DGP) ने खुद इस बात की पुष्टि की है।
चौंकाने वाली बात यह है कि श्रम मंत्री ने बुधवार को ही आरोपी के एनकाउंटर की धमकी दी थी।
प्रकरण
आरोपी ने 9 सितंबर को दिया था वारदात को अंजाम
बता दें 9 सितंबर को हैदराबाद में छह वर्षीय मासूम का शव बरामद हुआ था। जांच में सामने आया था कि दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या की है।
दुष्कर्म और हत्या का शक बच्ची के पड़ोस में रहने वाले ही एक तीस वर्षीय युवक पर गया था। जो कि हत्या के बाद से ही फरार चल रहा था।
पुलिस ने आरोपी पर 10 लाख रुपए का इनाम भी रखा था। आरोपी ने घर के बाहर से उसका अपहरण किया था।
धमकी
श्रम मंत्री ने दी थी आरोपी का एनकाउंटर करने की धमकी
न्यूज 18 के अनुसार, श्रम मंत्री मल्ला रेड्डी ने बुधवार को साफ किया था कि बच्ची के हत्यारे को सख्त सजा मिलनी चाहिए।
उन्होंने कहा था कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा और उसका एनकाउंटर करेंगे। वह परिवार की हर तरह से मदद करना चाहते हैं और जल्द ही परिजनों से मुलाकात करेंगे।
इससे पहले सोमवार को सांसद रेवाथ रेड्डी ने बच्ची के परिवार से मुलाकात कर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया था।
शव
वारंगल में रेलवे ट्रैक पर मिला आरोपी का शव
श्रम मंत्री के एनकाउंटर किए जाने का बयान देने के एक दिन बाद ही आरोपी का शव का वारंगल में घनपुर थाना क्षेत्र के रेलवे ट्रैक पर क्षत-विक्षत हालत में बरामद हो गया। रेलवे पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।
DGP ने ट्वीट कर कहा कि हैदराबाद में छह वर्षीय मासूम से दुष्कर्म और हत्या के आरोपी का शव रेलवे ट्रैक पर मिला है। आरोपी की पहचान राजू (30) के रूप में हुई है।
आत्महत्या
पुलिस ने घटना को करार दिया आत्महत्या
पुलिस ने इस घटना को आत्महत्या करार दिया है।
हैदराबाद पूर्वी क्षेत्र के पुलिस उपायुक्त (DCP) रमेश ने कहा, "यह सच है कि आरोपी की मौत हो गई है. मुझे संबंधित पुलिस कर्मियों से और जानकारी हासिल करनी होगी. अभी तक की जानकारी के अनुसार पुलिस आरोपी का पीछा कर रही थी और सरेंडर करने के लिए चेतावनी दे रही थी। हालांकि आरोपी ने पुलिस की बात नहीं सुनी और ट्रेन के आगे छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली।"
विरोध
हैदराबाद में लोगों ने घटना को लेकर किया था कड़ा विरोध
मासूम से दुष्कर्म और हत्या के मामले का लोगों ने कड़ा विरोध किया था। लोगों दोषियों को तत्काल और कड़ी से कड़ी सजा की मांग को लेकर चंपापेट-सागर रोड पर सात घंटे तक धरना भी दिया था।
कुछ प्रदर्शनकारियों ने दोषियों को मुठभेड़ में मार गिराने की भी मांग की थी। इसके बाद श्रम मंत्री ने एनकाउंटर की चेतावनी दी थी।
ऐसे में अब आरोपी का शव मिलने के बाद मंत्री के बयान की खासी चर्चा हो रही है।