
देश में कई जगहों पर रोका गया क्रिसमस का जश्न, हिंदू संगठनों ने मचाया उत्पात
क्या है खबर?
देशभर में कई जगहों पर हिन्दू संगठनों ने क्रिसमस के जश्न में बाधा पहुंचाई।
गुरुग्राम के एक स्कूल में भीड़ 'जय श्री राम' के नारे लगाते हुए घुस गई और वहां चल रहे क्रिसमस कार्निवल को रोक दिया।
वहीं कर्नाटक के एक स्कूल में भी दक्षिणपंथी समूह के कार्यकर्ताओं ने घुसकर क्रिसमस के जश्न में बाधा पहुंचाई।
इसी तरह असम में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने एक चर्च में घुसकर क्रिसमस के जश्न को रोक दिया।
गुरुग्राम
'जय श्री राम' के नारे लगाकर रोका क्रिसमस का कार्यक्रम
गुरुवार को गुरुग्राम के पटौदी कस्बे के नरहेरा गांव के एक स्कूल में क्रिसमस कार्निवल का कार्यक्रम चल रहा था।
NDTV की खबर के अनुसार, भीड़ 'जय श्री राम' और 'भारत माता की जय' के नारे लगाते हुए स्कूल के अंदर घुस गई और कार्यक्रम को रोक दिया।
स्थानीय नेता नरेंद्र सिंह पहाड़ी ने आरोप लगाया कि उन्होंने सुना है कि लोगों को कार्निवल की आड़ में धर्म परिवर्तन का लालच दिया जा रहा है।
कार्रवाई
घटना को लेकर नहीं हुई कोई लिखित शिकायत- पटौदी थाना प्रभारी
घटना के बारे में स्थानीय पुलिस ने कहा है कि उन्हें घटना के बारे में जानकारी मिली है और मामला सुलझा दिया गया है।
पटौदी थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि मामले में कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।
वहीं एक स्थानीय पादरी ने समाचार एजेंसी PTI को बताया, "हर गुजरते दिन के साथ उपद्रव बढ़ रहा है। यह प्रार्थना करने और धर्म का पालन करने के हमारे अधिकार का उल्लंघन है।"
असम
बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने रोका क्रिसमस का जश्न
असम के सिलचर में भी क्रिसमस के दिन बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने चर्च में घुसकर क्रिसमस के जश्न में बाधा पहुंचाई।
NDTV की खबर के अनुसार, जश्न रोकने वाली भीड़ में शामिल एक युवक ने कहा, "हम क्रिसमस के खिलाफ नहीं हैं। अकेले ईसाइयों को क्रिसमस मनाने दीजिए। हम क्रिसमस के जश्न में हिंदुओं के शामिल होने के खिलाफ हैं। आज तुलसी दिवस है। किसी ने उसको नहीं मनाया। इससे हमारी भावनाएं आहत हुई हैं।"
कार्रवाई
घटना को लेकर नहीं दर्ज हुआ कोई मामला: पुलिस
असम के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने NDTV को बताया कि घटना को लेकर कोई शिकायत नहीं आई है. इसलिए कोई मामला नहीं दर्ज किया गया है।
पुलिस ने इसे छोटा मामला बताया है जिसके लिए स्वतः संज्ञान लेकर मामला दर्ज करने की जरूरत नहीं है।
पिछली साल भी सिलचर में क्रिसमस के जश्न में बाधा पहुंचाई गई थी। उस समय बजरंग दल के एक नेता ने कहा था कि क्रिसमस मनाने वाले हिंदुओं की पिटाई की जाएगी।
कर्नाटक
दक्षिणपंथी समूह ने स्कूल में घुसकर रोका क्रिसमस का जश्न
गुरुवार को कर्नाटक के मंड्या जिले के एक स्कूल में दक्षिणपंथी समूह से जुड़े लोगों ने क्रिसमस के जश्न में बाधा पहुंचाई और स्कूल अधिकारियों को धमकाया।
NDTV की खबर के अनुसार, दक्षिणपंथी समूह को सूचना मिली थी कि स्कूल ईसाई धर्म का प्रचार कर रहा है और क्रिसमस मना रहा है, लेकिन हिन्दू त्यौहार नहीं मनाए गए थे।
इसके बाद समूह के लोगों ने स्कूल पहुंचकर कार्यक्रम को रोक दिया और स्कूल अधिकारियों को धमकाया।
कार्रवाई
आज शिकायत दर्ज कराएगा स्कूल प्रबंधन
स्कूल प्रबंधन ने आज शिकायत दर्ज कराने का फैसला लिया है।
स्कूल की प्रधानाचार्य ने NDTV को बताया कि दक्षिणपंथी समूह के लोगों ने स्कूल पर हमला किया और धर्म परिवर्तन करवाने का आरोप लगाया।
प्रधानाचार्य के अनुसार, समूह के लोगों ने कहा कि वे स्कूल में सरस्वती देवी की तस्वीर टांग देंगे।
इसके अलावा उन्होंने स्कूल के अधिकारियों से पूछा कि स्कूल में हिन्दू त्यौहार क्यों नही मनाए जाते हैं और उनसे गणेश चतुर्थी मनाने को कहा।