Page Loader
रूस: पर्म स्थित यूनिवर्सिटी में फायरिंग, आठ की मौत और छह अन्य घायल
रूस की पर्म स्टेट यूनिवर्सिटी में फायरिंग में पांच लोगों की मौत।

रूस: पर्म स्थित यूनिवर्सिटी में फायरिंग, आठ की मौत और छह अन्य घायल

Sep 20, 2021
01:58 pm

क्या है खबर?

रूस के पर्म शहर स्थित एक यूनिवर्सिटी में सोमवार को एक अज्ञात हमलावर ने अंधाधुंध फायरिंग की। इसमें आठ लोगों की मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन से अधिक घायल हो गए। अचानक हुई इस फायरिंग से यूनिवर्सिटी कैंपस में भगदड़ मच गई। छात्रों ने जान बचाने के लिए भवन की खिड़कियों से छलांग दी। सूचना पर पहुंचे सुरक्षाकर्मियों ने मुठभेड़ के बाद हमलावर को मार गिराया। सुरक्षाकर्मी हमले की गहनता से जांच करने में जुटे हुए हैं।

घटना

हमलावर ने सुबह के समय किया यूनिवर्सिटी में हमला

इंडिया टुडे के अनुसार, यूनिवर्सिटी के प्रवक्ता और पुलिस ने कहा कि मास्को से लगभग 1,300 किलोमीटर (800 मील) पूर्व में स्थित पर्म स्टेट यूनिवर्सिटी में सुबह करीब 11 बजे एक हमलावर बंदूक लेकर घुस गया। इसके बाद उसने अंधाधुंध फायरिंग की शुरू कर दी। इसमें आठ लोगों की मौत हो गई तथा छह अन्य घायल हो गए। उन्होंने बताया कि घटना से छात्रों में दहशत फैल गई और वह जान बचाने के लिए खिड़कियों से कूद पड़े।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें घटना का वीडियो

पहचान

यूनिवसिर्टी के एक छात्र के रूप में हुई है हमलावर की पहचान

रूस के गृह मंत्रालय ने बताया कि हमलावर की पहचान यूनिवर्सिटी के एक छात्र के रूप में हुई है। वह घातक हथियार से लैस था। घटना के वीडियो में हमलावर को काले कपड़ों में बंदूक के साथ यूनिवर्सिटी में प्रवेश् करते हुए और गोलीबारी करते हुए देखा जा सकता है। घटना के बाद जांच समिति ने हत्या की जांच शुरू कर दी है। बता दें कि रूस की सरकार ने नागरिकों के बन्दूक रखने पर सख्त प्रतिबंध लगा रखा है।

दहशत

हमलावर से बचने के छात्रों को खुद को किया सभागार में बंद

रूस की जांच एजेंसी ने कहा हमलावर के यूनिवर्सिटी में फायरिंग शुरू करने के बाद छात्रों में दहशहत फैल गई। कई छात्रों ने अपनी जान बचाने के लिए खुद को सभागार में बंद कर लिया। हमलावर के कैंपस में प्रवेश करने के बाद कमरों में मौजूद छात्रों ने खिड़कियों से छलांग लगा दी। इससे कई छात्र घायल हो गए। जांच एजेंसी इस हमले की आतंकी हमले के एंगल से भी जांच कर रही है। हालांकि, अभी स्थिति स्पष्ट नहीं है।

पुनरावृत्ति

रूस में पहले भी हो चुके हैं हमले

रूस की पर्म स्टेट यूनिवर्सिटी बहुत प्रसिद्ध यूनिवर्सिटी है। यहां देश-विदेश के छात्र पढ़ने के लिए आते हैं। ऐसे में यहां जानलेवा हमला होना बेहद गंभीर मामला है। रूस में इससे पहले भी कई आतंकी हमले हो चुके हैं। चेचन्या में कुछ साल पहले कई आतंकी हमले हुए थे। जिसमें कई लोगों की मौत हो गई थी। रूस अपने देश की आंतरिक सुरक्षा के लिए बहुत सतर्क रहता है। इसके बाद भी यह हमला होना बेहद चिंता का विषय है।