मंगलुरु हवाई अड्डे पर बम रखने वाले आरोपी ने किया आत्मसमर्पण, पहले भी हुआ था गिरफ्तार
क्या है खबर?
मंगलुरू हवाई अड्डे के टिकट काउंटर के पास लावारिश बैग में बम रखने वाले संदिग्ध आरोपी ने बुधवार को बेंगलुरू पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। इसकी सूचना मिलते ही मंगलुरू पुलिस आरोपी से पूछताछ के लिए बैंगलुरू के लिए रवाना हो गई है।
बम मिलने और CCTV में संदिग्ध के नजर आने के बाद से पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी, लेकिन आरोपी ने बुधवार सुबह बेंगलुरू में पुलिस महानिदेशक (DGP) नीलमणि राजू के कार्यालय में समर्पण कर दिया।
पृष्ठभूमि
मंगलुरू हवाई अड्डे पर बम मिलने से मचा था हड़कंप
गौरतलब हो कि मंगलूरू हवाई अड्डे सोमवार को टिकट काउंटरों के पास एक लावारिस बैग में जिंदा बम मिला था। इसके देखकर हवाई अड्डे पर हड़कंप मच गया था।
हालांकि, बाद में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (CISF) ने निष्क्रिय कर दिया था।
DIG अनिल पांडे ने कहा था कि बैग में इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IID) होने के सबूत मिले। उसके बाद CCTV में संदिग्ध के नजर आने पर पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी थी।
शुरूआती जांच
किसी भी आतंकी संगठन का हिस्सा नहीं है आरोपी
बेंगलुरु सेंट्रल डिवीजन के डिप्टी कमिश्नर (DCP) चेतन सिंह राठौर ने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले आरोपी की पहचान उडुपी निवासी आदित्य राव के रूप में हुई है।
शुरुआती जांच में सामने आया है कि वह किसी भी आतंकी संगठन का हिस्सा नहीं है।
आरोपी ने दावा किया है कि उसने मंगलुरु हवाई अड्डे पर बैग में बिना टि्रगर वाला बम रखा था। वह मानसिक रूप से परेशान है और उसकी स्वास्थ्य जांच भी कराई जा रही है।
हिरासत
पहले से ही पुलिस की हिरासत में हैं आरोपी के परिजन
DCP राठौर ने बताया कि हवाई अड्डे पर बम को सफलतापूर्वक निष्क्रिय करने के बाद पुलिस ने CCTV में एक ऑटो रिक्शा चालक के साथ दिखे आरोपी की फोट जारी की थी।
बाद में पुलिस ने ऑटो चालक का पता लगाकर उससे भी आरोपी के बारे में पूछताछ की थी। ऑटो चालक ने कथित रूप से राव के बारे में बताया था।
पुलिस ने राव के समर्पण करने से पहले ही उसके परिजनों को हिरासत में ले लिया था।
गिरफ्तारी
आरोपी को लेने के लिए बेंगलुरु पहुंची मंगलुरू पुलिस
आरोपी ने बम मंगलुरू हवाई अड्डे पर रखा था। ऐसे में मंगलुरू पुलिस आरोपी को लेने के लिए बेंगलुरु पहुंच गई है। विभागीय कार्रवाई के बाद बेंगलुरु पुलिस उसे मंगलुरू पुलिस के हवाले कर देगी।
जांच में सामने आया है कि आरोपी के पास हवाई अड्डे पर पहुंचने से पहले दो बैग थे। पुलिस अब दूसरे बैग का पता लगाने का प्रयास कर रही है। ऑटो चालक ने बताया था कि आरोपी ने दूसरा बैग पम्पवेल जंक्शन पर छोड़ा था।
धमकी
रेलवे स्टेशन व हवाई अड्डों पर बम होनी की धमकी के कॉल कर चुका है आरोपी
आरोपी रेलवे स्टेशन और हवाई अड्डों पर बम होने की धमकी देने के फोन करने के मामले में भी गिरफ्तार हो चुका है।
20 अगस्त, 2018 को उसने पूछताछ केन्द्र पर फोन कर KIA टर्मिनल प्रबंधक को हवाई अड्डे पर बम होने और उसके सुबह करीब 11 बजे ब्लास्ट होने की चेतावनी दी थी। इसके बाद उसने फिर से कॉल कर एयर एशिया के विमानों और KSR बैंगलुरू सिटी रेलवे स्टेशन पर बम होने की धमकी दी थी।
जानकारी
धमकियों के बाद किया गया था गिरफ्तार
इन धमकियों के बाद जांच में कुछ नहीं मिला और फिर आंतरिक सुरक्षा प्रभाग की टीम ने कॉल ट्रेस के आधार पर उसे गिरफ्तार कर लिया था। आरोपी के खिलाफ IPC की धारा 505 और 507 में मामला दर्ज किया था।
धमकियों का कारण
गिरफ्तारी के बाद आरोपी ने ये बताया था धमकी देने का कारण
पुलिस ने बताया कि आरोपी आदित्य ने इंजीनियरिंग और MBA की हुई है। वह एक बैंक में जूनियर मैनेजर भी रहा था, लेकिन नौकरी छोड़ दी।
बाद में उसने हवाई अड्डे पर एक सुरक्षा गार्ड की नौकरी के लिए आवेदन कर दिया। वहां उसे अयोग्य ठहराए जाने के बाद उसने धमकी भरे कॉल कर दिए। इसी प्रकार रेलवे स्टेशन पर क्लॉक रूम के भुगतान को लेकर हुए झगड़े के बाद उसने कॉल की थी।