Page Loader
कर्नाटक: सोती हुई मां की हत्या करने के बाद बॉयफ्रेंड के साथ फरार हुई युवती, गिरफ्तार

कर्नाटक: सोती हुई मां की हत्या करने के बाद बॉयफ्रेंड के साथ फरार हुई युवती, गिरफ्तार

Feb 06, 2020
04:39 pm

क्या है खबर?

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू में हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। केआर पुरम थाना क्षेत्र में एक महिला इंजीनियर ने पहले तो अपनी सोती हुई मां की चाकू से हमला कर हत्या कर दी और इसके बाद अपने सोते हुए भाई पर चाकू से हमला कर दिया। इसके बाद आरोपी युवती अपने बॉयफ्रेंड के साथ पोर्ट ब्लेयर पहुंच गई। मामले की जांच करते हुए पुलिस ने बुधवार को युवती को बॉयफ्रेंड के साथ गिरफ्तार कर लिया है।

वारदात

यूं दिया घटना को अंजाम

व्हाइटफील्ड डिवीजन पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार युवती अमृता चंद्रशेखर (33) व उसका बॉयफ्रेंड श्रीधर राव (35) है। अमृता ने गत रविवार को अपनी सोती हुई मां निर्मला (54) की गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी। इस दौरान वह अलमारी से कुछ सामान निकाल रही थी तो उसका भाई हरीश (31) जाग गया। इस पर उसने उस पर भी चाकू से हमला कर दिया। इसके बाद वह उसे मरा हुआ समझकर बॉयफ्रेंड के साथ भाग निकली।

खुलासा

पुलिस ने ऐसे किया वारदात का खुलासा

वारदात की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सबसे पहले आसपास के क्षेत्र के CCTV कैमरों की फुटेज देखी। इसमें अमृता सुबह अपने बॉयफ्रेंड श्रीधर के साथ बाइक पर जाती नजर आती है। पुलिस ने मार्ग के अन्य CCTV की फुटेज देखी तो उनका एयरपोर्ट पहुंचना पाया गया। पुलिस ने एयरपोर्ट पर जानकारी ली तो दोनों के पोर्ट ब्लेयर जाने की बात सामने आई। पुलिस ने उन्हें पोर्ट ब्लेयर पुलिस की मदद से एक होटल से गिरफ्तार कर लिया।

योजना

अमृता ने पहले ही बना ली थी फरार होने की योजना

पुलिस ने बताया कि अमृता और उसके बॉयफ्रेंड ने काफी पहले ही वारदात की योजना बना ली थी। यही कारण है कि उन्होंने वारदात की रात से पहले ही दोनों के पोर्ट ब्लेयर जाने की टिकट बुक करा ली थी। सूत्रों की मानें तो अमृता और श्रीधर के रिश्ते से उसकी मां और भाई खुश नहीं थे और उस पर रिश्ता खत्म करने का दबाव बना रहे थे। इसी के चलते उसने वारदात को अंजाम देने की योजना बनाई थी।

भाई का बयान

भाई ने पुलिस को बताई दूसरी कहानी

अमृता के भाई हरीश ने पुलिस को बताया कि वारदात के दौरान जब घायल अवस्था में उसने अपनी बहन से हमला करने का कारण पूछा तो उसकी बहन ने बताया कि उसने कई लोगों से 15 लाख रुपये उधार ले रखे हैं। सभी लोगों ने रविवार को घर आने की धमकी दी थी। ऐसे में परिवार को अपमानित होने से बचाने के लिए उसने वारदात को अंजाम देने की योजना बनाई थी। फिलहाल हरीश की हालत में सुधार है।

कोशिश

वास्तविक कारण जानने का प्रयास कर रही पुलिस

वारदात के पीछे दो कारण सामने आने पर पुलिस अब वास्तविक कारण जाानने की कोशिश कर रही है। पुलिस का मानना है कि उधारी के पैसों के लिए कोई अपनी मां की हत्या की योजना कैसे बना सकता है। इसी तरह यदि हत्या उधारी के पैसों के लिए की गई थी तो उसने पोर्ट ब्लेयर की टिकट पहले ही कैसे बुक कर ली। दोनों आरोपियों को बेंगलुरू लाया जा रहा है। इसके बाद नए सिरे से पूछताछ की जाएगी।