
ऑनर किलिंग: दिल्ली से किया प्रेमी युगल का अपहरण, मध्य प्रदेश में हत्या कर फेंके शव
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में ऑनर किलिंग का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है।
एक किशोरी के प्रेमी के साथ घर से भागने से नाराज उसके परिजनों ने पहले तो दिल्ली से उनका अपहरण किया और उन्हें मध्य प्रदेश ले गए। वहां पर उन्होंने प्रेमी युगल की हत्या कर दी और युवक के शव को ग्वालियर और किशोरी के शव को धौलपुर में फेंक दिया।
हालांकि, पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए आरोपियों को दबोच लिया।
प्रकरण
प्रेम संबंध से जुड़ा है मामला
फिरोजाबाद पुलिस ने बताया कि मृतक युवक फिरोजाबाद में सिरसागंज थाना क्षेत्र के जहांगीरपुर निवासी उत्तम यादव (20) और किशोरी उसी गांव की रहने वाली थी।
उसकी उम्र 16 साल थी। किशोरी और उत्तम एक-दूसरे से प्यार करते थे, लेकिन उसके परिजनों को यह रिश्ता मंजूर नहीं था।
इसको लेकर किशोरी 31 जुलाई को उत्तम के साथ घर छोड़कर चली गई थी। इससे उसके परिजन काफी नाराज थे और उनकी तलाश में जुटे थे।
अपहरण
किशोरी के परिजनों ने दिल्ली से किया अपहरण
तलाश में जुटे परिजनों को उनके दिल्ली में होने की सूचना मिल गई थी। इस पर 2 अगस्त को किशोरी के पिता देवीराम यादव, चाचा शेरनाम सिंह और दो अन्य लोगों ने दिल्ली पहुंचकर उन्हें पकड़ लिया।
इसके बाद वो दोनों का अपहरण कर जीप में डालकर मध्य प्रदेश के ग्वालियर ले गए। वहां उन्होंने दोनों की बेहरमी से हत्या कर दी।
इतना ही नहीं किशोरी के परिजनों ने उत्तम की हत्या कर उसका प्राइवेट पार्ट भी काट दिया।
शव
अलग-अलग राज्यों में फेंके युवक और किशोरी के शव
पुलिस ने बताया कि हत्या के बाद आरोपियों ने उत्तम के क्षत-विक्षत शव को ग्वालियर में ही झांसी हाईवे पर आंतरी के पास झाड़ियों में फेंक दिया।
इसी तरह किशोरी के शव को लेकर रवाना हो गए। इसके बाद आरोपियों ने किशोरी के शव को 100 किलोमीटर दूर मुरैना से होते हुए राजस्थान के धौलपुर जिले के रास्ते में पड़ने वाली झाड़ियों में फेंक दिया।
वारदात के बाद आरोपी वापस फिरोजाबाद लौट आए और शांति से रहने लग गए।
खुलासा
युवक का शव मिलने पर पुलिस ने शुरू की जांच
वारदात के बाद 5 अगस्त को ग्वालियर पुलिस को उत्तम का शव मिल गया। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की, लेकिन उसकी पहचान नहीं हो पाई।
इस बीच उत्तम के पिता सुगड़ सिंह ने 10 अगस्त को फिरोजाबाद में गुमशुदगी दर्ज करा दी। उसी दौरान राजस्थान के धौलपुर में किशोरी का शव बरामद हो गया। उसकी गला दबाकर हत्या की गई थी।
इसको लेकर पुलिस को दोनों हत्याओं के बीच संबंध होने का अंदेशा हो गया।
कार्रवाई
पुलिस ने किशोरी के परिजनों के मोबाइल फोन की निकाली लोकेशन
ग्वालियर पुलिस की निशानदेही पर युवक की पहचान होने और उसके गांव की किशोरी से प्रेम संबंध होने के आधार पर पुलिस ने किशोरी के परिजनों से पूछताछ की।
इसके बाद पुलिस ने किशोरी के परिजनों के मोबाइल फोन की लोकेशन निकालवाई तो 2 से 3 अगस्त के बीच उनकी लोकेशन दिल्ली, ग्वालियर और राजस्थान में मिल गई।
इसके आधार पर पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने वारदात करना स्वीकार कर लिया।
जांच
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ दर्ज किया हत्या का मामला
पुलिस ने बताया कि मामले में चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनके खिलाफ अपहरण, हत्या और क्रूरता का मामला दर्ज किया है।
पुलिस अब आरोपियों को साथ लेकर घटना स्थल का सही पता लगाने का प्रयास कर रही है। इसी तरह वारदात में काम लिए हथियार और गला दबाने के काम ली गई रस्सी को भी बरामद कर लिया है।
पुलिस अब आरोपियों द्वारा वारदात में काम ली गई जीप की भी तलाश में जुटी हुई है।