ओमिक्रॉन: जोखिम श्रेणी वाले देशों के यात्रियों को RT-PCR टेस्ट के लिए करानी होगी प्री-बुकिंग
क्या है खबर?
भारत में कोरोना वायरस के 32 म्यूटेंट वाले ओमिक्रॉन वेरिएंट का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है।
मंगलवार को देश में ओमिक्रॉन के 14 नए मामले सामने आने के बाद इससे संक्रमितों की कुल संख्या 53 पर पहुंच गई है।
इसको देखते हुए सरकार ने कड़े कदम उठाना शुरू कर दिया है। इसके तहत अब 20 दिसंबर से जोखिम श्रेणी वाले देशों से भारत आने वाले यात्रियों को अनिवार्य RT-PCR टेस्ट के लिए अग्रिम बुकिंग करानी होगी।
आदेश
नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने जारी किए प्री-बुकिंग के आदेश
हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार, देश में बढ़ते ओमिक्रॉन संक्रमण के मामलों को देखते हुए नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने मंगलवार को जोखिम श्रेणी वाले देशों से देश के छह प्रमुख अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों पर आने वाले यात्रियों को 20 दिसंबर से RT-PCR टेस्ट के लिए प्री-बुकिंग कराने के लिए आदेश जारी किए हैं।
इसके लिए इन हवाई अड्डों पर एयर सुविधा पोर्टल को अपडेट किया जाएगा। इससे यात्रियों को प्री-बुकिंग कराने में आसानी होगी।
जानकारी
इन लोगों को भी करानी होगी टेस्ट के लिए प्री-बुकिंग
मंत्रालय के अनुसार, जोखिम श्रेणी वाले देशों के अलावा पिछले 14 दिनों में इन देशों की यात्रा कर चुके लोगों को भी भारत आने पर अनिवार्य रूप से RT-PCR टेस्ट कराना होगा। इसके लिए उन्हें भी यात्रा शुरू करने से पहले प्री-बुकिंग करानी होगी।
सुविधा
19 दिसंबर की रात से शुरू होगी प्री-बुकिंग सुविधा
मंत्रालय की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि संबंधित हवाई अड्डे की वेबसाइट का लिंक एयर सुविधा प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कराया जाएगा। यह यात्रियों को स्व-घोषणा पत्र (SDF) भरते समय दिखाई देगा।
यात्रियों के लिए RT-PCR टेस्ट की प्री-बुकिंग सुविधा 19 दिसंबर की रात 11:59 बजे से शुरू होगी।
आदेश के अनुसार, पहले चरण में दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, बेंगलुरु और हैदराबाद हवाई अड्डों पर ही प्री-बुकिंग की सुविधा शुरू की जाएगी।
एडवाइजरी
मंत्रालय ने DGCA को दिए एडवाइजरी जारी के आदेश
मंत्रालय ने नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) को सभी एयरलाइनों को अपने यात्रियों के उड़ान भरने से पहले कोरोना टेस्ट की प्री-बुकिंग की जांच करने के निर्देश देने के संबंध में एडवाइजरी जारी करने को कहा है।
हालांकि, मत्रालय ने यह भी स्पष्ट किया है कि प्री-बुकिंग नहीं होने की स्थिति में यात्री को बोर्डिंग से नहीं रोका जाएगा, लेकिन उनकी सूची तैयार कर हवाई अड्डे पर पहुंचते ही उन्हें सबसे पहले टेस्ट के लिए लाया जाएगा।
देश
जोखिम श्रेणी में शामिल हैं ये देश
भारत में ओमिक्रॉन के खतरे से बचने के लिए वर्तमान में यूनाइटेड किंगडम (UK) सहित यूरोपीय देश, दक्षिण अफ्रीका, बोत्सवाना, ब्राजील, चीन, घाना, हांगकांग, इजरायल, मॉरीशस, न्यूजीलैंड, तंजानिया और जिम्बाब्वे को जोखिम श्रेणी वाले देशों की सूची में शामिल कर रखा है।
इन देशों में वर्तमान में ओमिक्रॉन वेरिएंट के सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। ऐसे में सरकार ने इन देशों से आने वाले यात्रियों के लिए RT-PCR टेस्ट सहित अन्य सख्त नियम लागू कर रखें हैं।
खतरा
महाराष्ट्र में सामने आए ओमिक्रॉन के आठ और नए मामले
भारत में बढ़ते ओमिक्रॉन के खतरे के बीच मंगलवार को महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के आठ और नए मामले सामने आए हैं। इनमें सात मामले मुंबई में मिले हैं।
इन मरीजों की उम्र 24-41 साल के बीच है। इनमें से तीन मरीजों में कोई लक्षण नहीं हैं, लेकिन पांच में मामूली लक्षण हैं।
इनमें से किसी ने भी कभी विदेश यात्रा नहीं की है। इनके संपर्कों का भी पता लगा लिया गया है। इनमें से एक को वैक्सी नहीं लगी है।
जानकारी
दिल्ली में सामने आए चार नए मामले
इससे पहले दिन में दिल्ली में भी चार लोगों को ओमिक्रॉन वेरिएंट से संक्रमित पाया गया था। हवाई अड्डे पर जांच में इनके संक्रमण की पुष्टि हुई थी। उसके बाद इनके सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए थे। जिसमें उन्हें संक्रमित पाया गया है।
संक्रमण
भारत में 53 पर पहुंची ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या
देश में ओमिक्रॉन संक्रमितों की कुल संख्या 53 पर पहुंच गई है। इनमें महाराष्ट्र में सबसे अधिक 28 मामले सामने आए हैं।
इसी तरह राजस्थान में नौ, दिल्ली में छह, गुजरात में चार, कर्नाटक में तीन, केरल, आंध्र प्रदेश और चंडीगढ़ में एक-एक मामला सामने आया है।
महाराष्ट्र में मिले 28 मामलों में से मुंबई में 12, पिंपरी चिंचवाड़ में 10, पुणे में दो और कल्याण डोम्बिवली, नागपुर, लातूर और वसई विरार में एक-एक मामला सामने आया है।