मध्य प्रदेश: विदिशा में बजरंग दल का स्कूल पर हमला, छात्रों के धर्म परिवर्तन का दावा
क्या है खबर?
सोमवार को मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में दक्षिणपंथी संगठन बजरंग दल के सदस्यों ने एक स्कूल पर हमला कर दिया।
स्थानीय लोगों के साथ आए बजरंग दल ने स्कूल में तोड़फोड़ और पत्थरबाजी की। छात्र और स्कूल स्टाफ जैसे-तैसे सुरक्षित निकलने में कामयाब हुए।
संगठन का आरोप है कि स्कूल में बच्चों का धर्म परिवर्तन किया जा रहा था। सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट के आधार पर उसने ये दावा किया है।
मामला
क्या है पूरा मामला?
हाल ही में सोशल मीडिया पर विदिशा के गंज बासौदा स्थित सेंट जोसेफ स्कूल में आठ बच्चों के धर्म परिवर्तन का दावा किया गया था। पोस्ट में कहा गया था कि बच्चों के ऊपर जल छिड़क कर उनका धर्म परिवर्तन किया गया।
ये पोस्ट वायरल होने के बाद सोमवार को बजरंग दल के सदस्य स्थानीय लोगों के साथ स्कूल के बाहर जमा हो गए और नारेबाजी की।
कुछ लोगों ने स्कूल के अंदर तोड़फोड़ और पत्थरबाजी भी की।
छात्र
हमले के समय गणित की परीक्षा दे रहे थे 12वीें के छात्र
जिस समय स्कूल पर हमला किया गया, उस समय कक्षा 12वीं के छात्र गणित की परीक्षा दे रहे थे। इस परीक्षा में लगभग 14 बच्चे शामिल थे और स्कूल पर हमले से वे डर गए। छात्र बाकी स्टाफ के साथ जैसे-तैसे सुरक्षित निकलने में कामयाब रहे।
एक छात्र ने घटना के बारे में बताते हुए कहा कि हमले के कारण छात्रों का ध्यान भंग हो गया और वे चाहते हैं कि परीक्षा दोबारा हो।
स्कूल का पक्ष
स्कूल प्रशासन ने धर्म परिवर्तन के आरोपों को किया खारिज
स्कूल के मैनेजर ब्रदर एंथनी ने स्कूल में धर्म परिवर्तन के आरोपों को खारिज किया है। उन्होंने कहा कि शिकायत में जो नाम बताए गए हैं, उन नामों का कोई भी छात्र उनके स्कूल में नहीं पढ़ता।
एंथनी ने दावा किया है कि उन्हें एक दिन पहले ही हमले की सूचना मिल गई थी और उन्होंने पुलिस और प्रशासन को अलर्ट भी किया था। उन्होंने पुलिस पर पर्याप्त सुरक्षा इंतजाम न करने का आरोप लगाया है।
जांच
बजरंग दल और स्थानीय लोगों की मांग पर प्रशासन ने शुरू की जांच
वहीं बजरंग दल की स्थानीय इकाई के प्रमुख निलेश अग्रवाल ने मामले में जांच की मांग की है। उन्होंने कहा कि अगर स्कूल धर्म परिवर्तन में शामिल पाया जाता है तो इसे गिरा देना चाहिए। स्थानीय लोगों ने भी स्कूल प्रशासन पर कार्रवाई का ज्ञापन सौंपा है।
स्थानीय प्रशासन ने धर्म परिवर्तन के आरोपों की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने स्कूल में तोड़फोड़ करने वाले आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन भी दिया है।