
भारत-अमेरिका व्यापार समझौते की चर्चा कहां तक पहुंची?
क्या है खबर?
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ा फैसला लेते हुए टैरिफ लागू करने की समय सीमा 90 दिन और बढ़ा दी है। पहले टैरिफ 9 अप्रैल से लागू होना था।
हालांकि, उन्होंने चीन पर टैरिफ बढ़ाकर 125 प्रतिशत कर दिया है।
इस बीच भारत और अमेरिका के बीच व्यापार समझौते को लेकर चर्चाएं भी जारी हैं। खबर है कि भारत समझौते को इस साल शरद ऋतु तक अंतिम रूप दे सकता है।
रिपोर्ट
समझौते पर तेजी से आगे बढ़ना चाह रहा है भारत- रिपोर्ट
समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने एक अनाम अधिकारी के हवाले से बताया कि भारत व्यापार समझौते पर तेजी से आगे बढ़ना चाहता है।
रॉयटर्स ने अधिकारी के हवाले से कहा, "भारत उन देशों में से है, जिसने अमेरिका के साथ समझौते पर बातचीत शुरू की है और इसे पूरा करने की समयसीमा पर भी संयुक्त रूप से सहमति जताई है।"
अधिकारी ने कहा कि भारत अन्य देशों से आने वाले सामानों की डंपिंग का पता लगाने के लिए जांच भी बढ़ाएगा।
बयान
विदेश मंत्री बोले- शरद ऋतु तक समझौता करने की कोशिश का जा रही
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा, "मुझे नहीं लगता कि इस बारे में बात करना संभव है कि इसका (टैरिफ) क्या असर होगा। हमने तय किया कि हम इन मुद्दों पर ट्रंप प्रशासन से जल्दी बातचीत करेंगे और हम उनके साथ बहुत खुले थे, उनके साथ बहुत रचनात्मक थे, जैसा कि वे हमारे साथ थे। हम इस बात पर सहमत हुए कि इस साल की शरद ऋतु तक द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर बातचीत करने की कोशिश की जाएगी।"
विदेश मंत्री
समझौते को लेकर विदेश मंत्री ने ये जानकारी भी दी
इससे पहले विदेश मंत्री ने कहा था, "आज दुनिया का हर देश अमेरिका से निपटने के लिए अपनी रणनीति बना रहा है। हमारी रणनीति का एक लक्ष्य है- यह देखना है कि क्या द्विपक्षीय व्यापार समझौते को करके वास्तव में इस स्थिति से निपटना संभव है। मुझे लगता है कि ट्रंप के दूसरी बार राष्ट्रपति बनने के बाद हम एकमात्र देश हैं, जो वास्तव में सैद्धांतिक रूप से इस तरह की समझ तक पहुंच पाए हैं।"
वार्ता
समझौते को लेकर अब तक क्या-क्या हुआ?
फरवरी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा के दौरान भारत और अमेरिका ने व्यापार समझौते पर बातचीत शुरू की थी।
इसके बाद भारतीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने एक प्रतिनिधिमंडल के साथ अमेरिका का दौरा किया था। इस दौरान भी समझौते पर चर्चा हुई थी।
बीते महीने दक्षिण और मध्य एशिया के लिए अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि ब्रेंडन लिंच के नेतृत्व में एक अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल 5 दिवसीय भारत यात्रा पर आया था।
टैरिफ
ट्रंप ने भारत पर लगाया था 26 प्रतिशत टैरिफ
ट्रंप ने 2 अप्रैल को 'मुक्ति दिवस' के मौके पर भारत पर 26 प्रतिशत टैरिफ लगाने का ऐलान किया था।
इससे पहले ट्रंप ने कहा था, "भारत हमसे 100 प्रतिशत से ज्यादा ऑटो टैरिफ वसूलता है। यह प्रणाली अमेरिका के लिए उचित नहीं है और कभी भी नहीं थी। इसलिए 2 अप्रैल से हम पारस्परिक टैरिफ लागू करेंगे। वे हम पर या अन्य देशों पर जो भी टैरिफ लगाएंगे, हम उन पर टैरिफ लगाएंगे।"