
डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा दावा, कहा- टैरिफ युद्ध में चीन को हुआ अधिक नुकसान
क्या है खबर?
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीनी वस्तुओं पर लगाए गए अतिरिक्त टैरिफ के बाद चीन द्वारा उठाए गए जवाबी कदम को लेकर शनिवार को बड़ा बयान दिया है।
उन्होंने कहा कि उनकी ओर से अधिकांश देशों पर लगाए गए पारस्परिक टैरिफ के बाद शुरू हुए टैरिफ युद्ध में चीन को अमेरिका से ज्यादा नुकसान हुआ है।
उन्होंने दावा किया कि अमेरिका के साथ चीन और अन्य देशों ने अब तक असहज रूप से काफी बुरा व्यवहार किया है।
बयान
ट्रंप ने चीन को लेकर और क्या कहा?
ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर लिखा, 'चीन को अमेरिका से कहीं ज्यादा नुकसान हुआ है, यहां तक कि उसके बराबर भी नहीं। उन्होंने (चीन) और कई अन्य देशों ने हमारे साथ बहुत बुरा व्यवहार किया है। हम गूंगे और असहाय 'कोड़े खाने वाले' रहे हैं, लेकिन अब और नहीं। उनका प्रशासन सालों से चली आ रही आर्थिक गिरावट को अब उलट रहा है।'
इससे पहले चीन ने अमेरिका को हथियारों पर टैरिफ लगाने के खिलाफ चेतावनी दी थी।
योजना
हम अमेरिका को फिर से महान बनाएंगे- ट्रंप
ट्रंप ने आगे लिखा, 'हम पहले से कहीं ज्यादा नौकरियां और व्यवसाय वापस ला रहे हैं। पहले से ही 5,000 अरब डॉलर (4.30 लाख अरब रुपये) से ज्यादा का निवेश हो चुका है और यह तेजी से बढ़ रहा है। यह एक आर्थिक क्रांति है और हम जीतेंगे। डटे रहें, यह आसान नहीं होगा, लेकिन अंतिम परिणाम ऐतिहासिक होगा। हम अपनी नई नीतियों के जरिए अमेरिका को फिर से महान देश बनाएंगे।'
पृष्ठभूमि
अमेरिका ने चीन पर लगाया 34 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ
ट्रंप ने गत 2 अप्रैल को चीनी वस्तुओं पर अतिरिक्त 34 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा की थी, जिससे अब चीन से आयात पर कुल 54 प्रतिशत टैरिफ लगेगा।
इस कदम के बाद चीन ने जवाबी कार्रवाई करते हुए अमेरिकी वस्तुओं पर अतिरिक्त 34 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा कर दी। यह टैरिफ 10 अप्रैल से प्रभावी होंगे।
इसके बाद शुक्रवार ट्रंप ने कहा था कि चीन ने गलत कदम उठाया, वो घबरा गए। वह इसे बर्दाश्त नहीं कर सकते।