भारत को प्रीडेटर ड्रोन मिलने की राह में बड़ी कामयाबी, अमेरिकी कांग्रेस ने दी मंजूरी
अमेरिकी कांग्रेस ने भारत को 31 प्रीडेटर ड्रोन बेचने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। यह जानकारी अमेरिका के विदेश विभाग ने दी। उन्होंने ड्रोन के निर्माता जनरल एटॉमिक्स (GE) को इस बारे में सूचित किया है। हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक, कांग्रेस ने 31 MQ9B ड्रोन बिक्री की स्तरीय समीक्षा को अनुमति दी है। इस विषय पर आधिकारिक अधिसूचना गुरुवार को जारी की जाएगी। ड्रोन निर्माता ने राष्ट्रीय सुरक्षा प्रतिष्ठान सहित भारत सरकार को भी इसकी जानकारी दी है।
नौसेना को 15 और भारतीय सेना और वायुसेना को 8-8 ड्रोन मिलेंगे
रिपोर्ट के मुताबिक, केंद्र सरकार की ओर से अभी बिक्री की मंजूरी का खुलासा नहीं किया गया है। बताया जा रहा है कि 31 ड्रोन में 15 भारतीय नौसेना को, जबकि 8-8 ड्रोन भारतीय सेना और वायुसेना को दिए जाएंगे। अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने कहा कि पिछले दशक में अमेरिका-भारत रक्षा साझेदारी में महत्वपूर्ण वृद्धि दिखी है। बता दें कि ड्रोन सौदे की घोषणा पिछले साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा के दौरान हुई थी।
अमेरिकी सरकार ने कांग्रेस को सूचित करने में की देरी
मिलर ने कहा कि अमेरिकी हथियार हस्तांतरण प्रक्रिया में कांग्रेस महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है और अमेरिकी सरकार अपनी औपचारिक अधिसूचना से पहले विदेशी मामलों की समितियों के कांग्रेस सदस्यों के साथ नियमित रूप से परामर्श करती है, ताकि उनके प्रश्नों का समाधान किया जा सके। बता दें, राष्ट्रपति जो बाइडन के प्रशासन ने काफी समय तक अमेरिकी कांग्रेस को इस विषय में सूचित नहीं किया था। भारत और अमेरिका ने सौदे से पहले सभी जरूरी पहलुओं की जांच की है।