विदेश मंत्री जयशंकर ने इस्लामाबाद में ही पाकिस्तान को सुनाया, आतंकवाद पर क्या बोले?
भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की बैठक में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान दौरे पर हैं। SCO बैठक को संबोधित करते हुए जयशंकर ने कहा कि देशों को सीमा का सम्मान करने की जरूरत है। उन्होंने ये भी कहा कि अगर आतंकवाद जारी रहा तो व्यापार नहीं होगा। इससे पहले वे इस्लामाबाद के जिन्ना कन्वेंशन सेंटर पहुंचे, जहां पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और उपप्रधानमंत्री इशाक डार ने उनका स्वागत किया।
जयशंकर ने याद दिलाए SCO के उद्देश्य
जयशंकर ने कहा, "मैं आपसे SCO चार्टर के अनुच्छेद 1 पर विचार करने का आग्रह करता हूं। इसका मुख्य मकसद आपसी भरोसा, दोस्ती और अच्छे पड़ोसियों के संबंधों को मजबूत करना है। इसका एक और उद्देश्य विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाना है, खासकर क्षेत्रीय स्तर पर। चार्टर ने साफ-साफ बताया था कि हमारी 3 मुख्य चुनौतियां हैं- आतंकवाद, अलगाववाद और उग्रवाद, जिनसे निपटने के लिए SCO पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।"
पाकिस्तान को लेकर क्या बोले जयशंकर?
जयशंकर ने कहा, "अगर हम चार्टर की शुरुआत से लेकर आज की स्थिति तक तेजी से आगे बढ़ें, तो ये लक्ष्य और ये कार्य और भी महत्वपूर्ण हैं। इसलिए जरूरी है कि हम ईमानदारी से बातचीत करें। अगर विश्वास की कमी है या सहयोग अपर्याप्त है, अगर दोस्ती कम हो गई है और अच्छे पड़ोसी की भावना कहीं गायब है तो निश्चित रूप से आत्मनिरीक्षण करने और कारणों को संबोधित करने के कारण हैं।"
आतंकवाद पर जयशंकर ने क्या कहा?
जयशंकर ने कहा, "हमारे प्रयास तभी आगे बढ़ेंगे, जब चार्टर के प्रति हमारी प्रतिबद्धता दृढ़ रहेगी। यह सिद्ध है कि विकास के लिए शांति और स्थिरता की आवश्यकता होती है, जैसा कि चार्टर में स्पष्ट किया गया है। यदि सीमा पार की गतिविधियां आतंकवाद, उग्रवाद और अलगाववाद की विशेषता रखती हैं तो वो समानांतर रूप से व्यापार, ऊर्जा प्रवाह, संपर्क और लोगों के बीच आदान-प्रदान को बढ़ावा देने की संभावना नहीं रखती हैं।"
जयशंकर ने चीनी प्रधानमंत्री से की मुलाकात
जयशंकर ने इस्लामाबाद स्थित भारतीय दूतावास का भी दौरा किया। यहां उन्होंने अर्जुन का एक पौधा भी लगाया। वहीं, टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, बीते दिन रात्रिभोज के दौरान जयशंकर और चीन के प्रधानमंत्री ली कियांग के बीच मुलाकात हुई। विदेश मंत्री ने मंगोलिया के प्रधानमंत्री ओयुन-एर्डीन से भी मुलाकात की। रात्रिभोज के दौरान ही पहले विदेश मंत्री ने शहबाज शरीफ से मुलाकात की और हाथ भी मिलाया। इस दौरान एक पाकिस्तानी कलाकार ने भरतनाट्यम किया।
SCO क्या है?
SCO एक प्रभावशाली आर्थिक और सुरक्षा संगठन है, जिसकी औपचारिक स्थापना 2001 में एक शिखर सम्मेलन के दौरान रूस, चीन, किर्गिस्तान, कजाकिस्तान, ताजिकिस्तान और उज्बेकिस्तान द्वारा की गई थी। 2017 में भारत और पाकिस्तान भी इसके स्थायी सदस्य बन गए। 2023 में ईरान भी इसका सदस्य बना। SCO देशों में दुनिया की लगभग 40 प्रतिशत आबादी रहती है और वैश्विक अर्थव्यवस्था में इन देशों का योगदान 20 प्रतिशत के आसपास है।