
अमेरिका के 26 प्रतिशत टैरिफ पर भारत ने कहा, झटका नहीं बल्कि मिलाजुला परिणाम
क्या है खबर?
अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत समेत कई देशों पर पारस्परिक टैरिफ की घोषणा कर दी है। अमेरिका भारत पर 26 प्रतिशत टैरिफ लगाएगा।
इसको लेकर केंद्र सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने PTI से बताया कि यह कोई झटका नहीं है बल्कि एक मिलाजुला परिणाम है।
उन्होंने बताया कि वाणिज्य मंत्रालय स्थिति की बारीकी से अध्ययन कर रहा है और संभावित प्रतिक्रियाओं पर विचार कर रहा है।
उन्होंने कहा कि टैरिफ वृद्धि का विश्लेषण किया जा रहा है।
चिंता
भारत और अमेरिका के बीच चल रही है व्यापार वार्ता
केंद्रीय अधिकारी ने बताया कि अगर भारत व्यापार से जुड़ी कुछ चिंताओं को हल करता है तो अमेरिका शुल्क में कमी कर सकता है।
उन्होंने बताया कि दोनों देश अब भी द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर चर्चा कर रहे हैं, जिसका लक्ष्य है इस साल सितंबर-अक्टूबर तक सौदे के पहले चरण को अंतिम रूप देना।
उन्होंने संकेत दिया कि अमेरिकी टैरिफ चुनौतियां तो पेश कर रहे हैं, लेकिन वे बातचीत का अवसर भी दे रहे हैं।
घोषणा
ट्रंप ने क्या की घोषणा?
ट्रंप ने सभी विदेशी वाहनों पर 26 प्रतिशत टैरिफ लगाया है। इसके साथ ही भारत पर 26 प्रतिशत टैरिफ लगाने की बात कही।
उन्होंने भारत का जिक्र कर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनके अच्छे दोस्त हैं, लेकिन उन्होंने अमेरिका के साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया।
उन्होंने कहा कि भारत के मामले में टैरिफ का फैसला मुश्किल था, भारत अमेरिका पर 52 प्रतिशत तक टैरिफ लगाता है, इसलिए अमेरिका 26 प्रतिशत टैरिफ लगाएगा, अमेरिका अन्य देशों से आधा टैरिफ लेगा।