
ट्रंप के नए टैरिफ के बाद डॉलर के मुकाबले रुपया 26 पैसे फिसला, 85.78 पर पहुंचा
क्या है खबर?
डोनाल्ड ट्रंप सरकार द्वारा भारत पर 26 प्रतिशत टैरिफ लगाए जाने के बाद आज (3 अप्रैल) शुरुआती कारोबार में भारतीय रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 26 पैसे गिरकर 85.78 पर आ गया।
बुधवार को यह 85.50 पर बंद हुआ था। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया 85.77 पर खुला और 85.78 पर पहुंच गया।
विदेशी मुद्रा व्यापारियों के अनुसार, इस गिरावट की मुख्य वजह अमेरिकी टैरिफ का असर है, जिससे निवेशकों ने जोखिम लेना कम कर दिया है।
प्रभाव
विदेशी निवेश और वैश्विक प्रभाव
बुधवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने भारतीय शेयर बाजार में 1,538.88 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जिससे बाजार पर दबाव बढ़ा।
वैश्विक स्तर पर डॉलर इंडेक्स 0.72 प्रतिशत गिरकर 103.06 पर आ गया। ब्रेंट क्रूड 2.20 प्रतिशत गिरकर 73.30 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया, जिससे भारत को कुछ राहत मिल सकती है।
हालांकि, अमेरिकी टैरिफ नीति ने निवेशकों की सतर्कता बढ़ा दी है, जिससे रुपये में अस्थिरता देखी जा रही है।
स्थिति
रुपये की आगे की स्थिति
फिनरेक्स ट्रेजरी एडवाइजर्स के अनिल कुमार भंसाली के अनुसार, रुपया 85.50-86.00 के बीच रह सकता है और 86.00 पर पहुंचने पर निर्यातकों की बिकवाली हो सकती है।
विशेषज्ञों का मानना है कि भारत की स्थिति अन्य देशों की तुलना में बेहतर है, क्योंकि कई देशों को भी उच्च टैरिफ का सामना करना पड़ रहा है।
हालांकि, अगर अमेरिका की नीतियां सख्त बनी रहती हैं, तो रुपये पर और दबाव आ सकता है, जिससे बाजार में अस्थिरता बनी रह सकती है।