
अमेरिका के टैरिफ पर मल्लिकार्जुन खड़गे बोले- ट्रंप व्यापारी हैं और ग्राहक प्रधानमंत्री मोदी फंस गए
क्या है खबर?
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 26 प्रतिशत टैरिफ लगाया है, जिसे लेकर यहां काफी नाराजगी देखने को मिल रही है।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने इसे लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और उन्होंने ट्रंप को व्यापारी और प्रधानमंत्री मोदी को ग्राहक बताया है।
उन्होंने गुरुवार को संसद परिसर में कहा कि मामले में ऐसे ही बयान देना ठीक नहीं है, पार्टी की ओर से एक विस्तृत बयान टैरिफ पर जारी किया जाएगा।
बयान
मोदी पर साधा निशाना
खड़गे ने कटाक्ष कर कहा, "टैरिफ पर पार्टी की ओर से एक विस्तृत बयान देंगे, लेकिन इनकी (नरेंद्र मोदी) जो दोस्ती है, गले मिलने, बात करने, हंसने का और फिर एक बार ट्रंप सरकार का नारा देने का, ये दर्शाता है कि अमेरिका बिजनेसमैन है और हमारा ग्राहक गया है।"
ट्रंप ने पारस्परिक टैरिफ की घोषणा कर दी है, जिसमें विदेशी वाहनों पर 26 प्रतिशत टैरिफ लगाया है। साथ ही भारत पर भी 26 प्रतिशत टैरिफ लगाया है।
ट्विटर पोस्ट
मल्लिकार्जुन खड़गे का बयान
जो नरेंद्र मोदी की दोस्ती है 👇
— Congress (@INCIndia) April 3, 2025
• गले मिलने वाली
• बात करने वाली
• हंसने वाली
• 'फिर एक बार ट्रंप सरकार' का स्लोगन देने वाली दोस्ती
अब अमेरिका का टैरिफ लगाना बताता है कि ट्रंप बिजनेसमैन हैं और हमारा 'कस्टमर' फंस गया.
: अमेरिका के टैरिफ मामले पर कांग्रेस अध्यक्ष श्री… pic.twitter.com/eOBCBXJpAu