Page Loader
भारत को अमेरिका से जल्द मिल सकते हैं अपाचे हेलीकॉप्टर, पाकिस्तान सीमा पर होंगे तैनात
भारत को इसी महीने अपाचे हेलीकॉप्टटर मिल सकते हैं

भारत को अमेरिका से जल्द मिल सकते हैं अपाचे हेलीकॉप्टर, पाकिस्तान सीमा पर होंगे तैनात

लेखन आबिद खान
Jul 02, 2025
07:47 pm

क्या है खबर?

भारत को जल्द ही अमेरिका से बोइंग AH-64E अपाचे हेलीकॉप्टर मिल सकते हैं। इन्हें पश्चिमी सीमा पर पाकिस्तान से सटी इलाकों में तैनात किया जाना है। बता दें कि इन हेलीकॉप्टरों की डिलीवरी में 15 महीने से भी ज्यादा की देरी हो चुकी है। पहले 3 हेलीकॉप्टरों की डिलीवरी मई, 2024 में होने वाली थी, जिसे दिसंबर, 2024 तक टाल दिया गया था। अभी तक ये हेलीकॉप्टर भारत को नहीं मिले हैं।

रक्षा मंत्री

रक्षा मंत्री ने उठाया था मुद्दा

1 जुलाई को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अमेरिकी रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ से फोन पर चर्चा की थी। रिपोर्ट के मुताबिक, इस दौरान उन्होंने GE F404 जेट इंजन और अपाचे हेलीकॉप्टरों की डिलीवरी में देरी का मुद्दा उठाया था। 2021 में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने तेजस MK-1A विमानों के लिए 99 F404 इंजनों के लिए 5,375 करोड़ रुपये का सौदा किया था। 18 महीने देरी से अप्रैल, 2025 में कुछ इंजन भारत को मिले थे।

सौदा

इसी महीने मिल सकती है पहली खेप

भारत ने 2020 में अमेरिका के साथ करीब 4,100 करोड़ रुपये का सौदा किया था। इसके तहत 6 अपाचे हेलीकॉप्टर खरीदे जाने थे। 15 महीने बाद भी एक भी हेलीकॉप्टर भारत को नहीं मिला है। भारत ने इन हेलीकॉप्टरों के लिए जोधपुर के नगतलाव में मार्च, 2024 में सेना की पहली अपाचे स्क्वाड्रन का गठन किया था, जो तबसे ही बेकार पड़ी है। इंडिया टुडे के मुताबिक, पहली खैप के हेलीकॉप्टर इसी महीने भारत को मिल सकते हैं।

देरी

हेलीकॉप्टरों की डिलीवरी में क्यों हो रही देरी?

कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि हेलीकॉप्टर के इलेक्ट्रिकल पावर जनरेटर में कुछ परेशानी है, जिससे कॉकपिट में धुआं इकट्ठा हो सकता है। इंडिया टुडे के मुताबिक, अमेरिका का डिफेंस प्रायोरिटीज एंड एलोकेशन सिस्टम (DPAS) भारत को कम प्राथमिकता देता है, जिससे इंजन और गियरबॉक्स जैसे महत्वपूर्ण उपकरणों की आपूर्ति में भी देरी हो रही है। अमेरिका से तेजस MK-1A के GE-404 इंजनों की डिलीवरी भी 3 साल देर से चल रही है।

खासियत

क्या है अपाचे हेलीकॉप्टर की खासियत?

अपाचे हेलीकॉप्टर दुनिया का सबसे उन्नत अटैक हेलीकॉप्टर है। यह हेलफायर मिसाइलों, 70 मिलीमीटर हायड्रा रॉकेट्स और 30 मिलीमीटर ऑटोमैटिक गन से लैस है। करीब 17 फीट लंबा ये हेलीकॉप्टर अपने साथ 8,000 किलो वजन लेकर 476 किलोमीटर दूरी तक उड़ान भर सकता है। यह हेलीकॉप्टर 128 स्थिर लक्ष्यों को एक मिनट से कम समय में निशाना बना सकता है। भारतीय वायुसेना के पास 22 अपाचे हेलीकॉप्टर हैं, जो पठानकोट और जोरहाट में तैनात हैं।