चेन्नई एयर शो में कैसे हुई 5 लोगों की मौत और इस पर क्यों हुई राजनीति?
तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में रविवार को बड़ा हादसा हुआ। शहर के प्रसिद्ध मरीना बीच पर भारतीय वायुसेना का एयर शो आयोजित किया गया था। इसे देखने के लिए करीब 15 लाख लोग जमा हो गए। एयर शो के बाद पहले निकलने की चाहत में भगदड़ मच गई। इसमें 5 लोगों की मौत हो गई और करीब 90 लोगों की तबीयत बिगड़ गई। आइए जानते हैं आखिर भगदड़ कैसे मची और इस मामले में राजनीति क्यों हो रही है।
वायुसेना के एयर शो में क्या हुआ था?
वायुसेना की ओर से मरीना बीच पर सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक एयर शो का आयोजन किया गया था। इसमें वायुसेना के राफेल सहित कुल 72 विभिन्न लड़ाकू विमानों के जरिए आसमान में सेना की वायुशक्ति और युद्ध-कौशल का प्रदर्शन करते हुए उपस्थित सभी लोगों में रोमांच भर दिया। इस दौरान लाखों की संख्या में लोगों ने विभिन्न जयकारे लगाते हुए वायुसेना का हौसला बढ़ाया। चेन्नई में करीब 21 साल बाद यह एयर शो आयोजित किया गया था।
एयर शो के दौरान कैसे थे हालात?
चेन्नई में रविवार का दिन चिलचिलाती धूप और उमस से भरा था। सुबह 7 बजे से ही लोगों का वहां पहुंचना शुरू हो गया था। 11 बजे तक मरीना बीच के तट पर करीब 15 लाख लोग जमा हो गए। इसके बाद 2 घंटे के शो को देखने के लिए लोग चिलचिलाती धूप में खड़े रहे। हालांकि, कुछ ने छाते भी तान रखे थे। ऐसे में इन 2 घंटों के दौरान लोग धूप और उमस को काफी परेशान हो गए।
कैसे हुआ हादसा?
चेन्नई पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि शो के खत्म होने के बाद गर्मी से परेशान लोगों ने जल्द से जल्द वहां से निकलने का प्रयास किया। इससे भगदड़ का माहौल बन गया। 1 युवक की मौत बीच पर ही हो गई और 4 अन्य की मौत वहां से निकलने के प्रयास में हुई। इसी तरह 90 लोगों की तबीयत बिगड़ गई, जिन्हें अस्पतालों में भर्ती कराया। उन्होंने बताया कि ये मौतें निर्जलीकरण और थकावट के कारण हुई थीं।
शो खत्म होने के बाद जाम हुआ चेन्नई शहर
अधिकारी ने बताया कि एयर शो के बाद शहरभर में जाम के हालात हो गए। बस, मेट्रो सहित स्थानीय ट्रेनें खचाखच भरी हुईं नजर आई। रेलवे स्टेशनों के प्लेटफॉर्म पर लोगों का खड़ा होना मुश्किल हो गया। इसके बावजूद कई लोगों ने खतरा उठाकर यात्रा की और कई लोगों की ट्रेन छूट गई। इसी तरह कारों से आने वाले लोगों को जाम के कारण वहां से निकलने में घंटों लग गए। अतिरिक्त मेट्रो चलाने के बाद भी स्थित बेकाबू रही।
लोगों ने लगाया अव्यवस्थाओं का आरोप
घटना को लेकर लोगों ने आरोप लगाया कि प्रशासन की ओर से भीड़ के अनुसार कोई सुरक्षा इंतजाम नहीं किए थे और ट्रैफिक प्रबंधन भी पूरी तरह से चरमराया नजर आया। यही कारण रहा कि शहर जाम हुआ और 5 लोगों को जान गंवानी पड़ी।
भाजपा ने DMK सरकार पर लगाए कई आरोप
इस घटना को लेकर राजनीति भी शुरू हो गई है। तमिलनाडु भाजपा प्रमुख अन्नामलाई ने DMK सरकार पर उचित व्यवस्था न करने का आरोप लगाया है। उन्होंने एक्स पर लिखा, 'मुझे यह सुनकर आश्चर्य हुआ कि एयर शो कार्यक्रम में अधिक भीड़ के कारण 5 लोगों की मौत हो गई और 90 की तबीयत बिगड़ी। DMK सरकार ने एयर शो के लिए बुनियादी सुविधाएं और पर्याप्त परिवहन व्यवस्था प्रदान किए बिना जनता की सुरक्षा का ध्यान नहीं रखा है।'
स्वास्थ्य मंत्री ने किया व्यवस्थाओं का बचाव
तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री एमए सुब्रमण्यम ने कहा, 'कार्यक्रम की सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन के लिए 7,500 पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे। क्या सरकार 15 लाख की भीड़ पर 15 लाख पुलिसकर्मी तैनात करती? सभी मौतें गर्मी और निर्जलीकरण के कारण हुई हैं। मेडिकल रिपोर्ट में भी यही आया है।' उन्होंने कहा, 'मौके पर पर्याप्त चिकित्साकर्मियों के साथ कई स्वास्थ्य टीमें तैनात की गई थीं। इसके अलावा, किसी भी घटना से बचने के लिए 40 एम्बलेंस भी लगाई गई थी।'