Page Loader
वायुसेना दंपति ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखा- हाथ में हाथ रखकर करना अंतिम संस्कार
वायुसेना दंपति की मौत के बाद महिला का सुसाइड नोट बरामद (प्रतीकात्मक तस्वीर)

वायुसेना दंपति ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखा- हाथ में हाथ रखकर करना अंतिम संस्कार

लेखन गजेंद्र
Oct 17, 2024
01:03 pm

क्या है खबर?

उत्तर प्रदेश के आगरा में वायुसेना में तैनात दंपति की एक साथ आत्महत्या से हर कोई सकते में है। इस बीच महिला का सुसाइड नोट सामने आया है, जिसमें उन्होंने अपनी अंतिम इच्छा बताई है। आगरा के मिलट्री नर्सिंग सर्विस में कैप्टन रेनू तंवर ने नोट में लिखा, 'मेरी इच्छा है कि मेरा अंतिम संस्कार पति के साथ हो। मेरा हाथ पति के हाथ में रखा जाए।' हालांकि, उनके पति फ्लाइट लेफ्टिनेंट दीनदयाल के पास कोई सुसाइड नोट नहीं मिला।

घटना

क्या है पूरा मामला?

आगरा के वायु सेना स्टेशन में तैनात दीनदयाल दीप (32) बिहार के निवासी थे, जबकि उनकी पत्नी कैप्टन रेनू तंवर राजस्थान की थीं। दोनों ने 2022 में प्रेम विवाह किया था और आगरा में साथ रहते थे। 14-15 अक्टूबर की दरम्यानी रात दीप खाना खाकर सोने चले गए। इस बीच उन्होंने आत्महत्या कर ली। घटना के समय रेनू अपनी मां के इलाज के लिए भाई के साथ दिल्ली AIIMS आई थीं। वह आर्मी के गेस्ट हाउस में ठहरी थीं।

आत्महत्या

घटना की जानकारी होते ही रेनू ने आत्महत्या की

15 अक्टूबर को रेनू को घटना की जानकारी मिली तो उन्होंने दिल्ली कैंट के गौरोदा शरत ऑफिसर्स गेस्ट हाउस में ही पंखे से लटककर जान दे दी। हवलदार दिनेश कुमार ने सबसे पहले अपने अधिकारियों को इसकी जानकारी दी। दोनों की आत्महत्या के कारणों को लेकर अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। बुधवार शाम को दोनों का शव आगरा में वायुसेना परिसर में रखा गया। दोनों शवों का अंतिम संस्कार बिहार के नालंदा के मोरारा में होगा।

जानकारी

यहां से लें सहायता

अगर आप या आपके जानने वाले किसी भी प्रकार के तनाव से गुजर रहे हैं तो आप समाजिक न्याय एवं आधिकारिता मंत्रालय के हेल्पलाइन नंबर 1800-599-0019 या आसरा NGO के हेल्पलाइन नंबर 91-22-27546669 पर संपर्क करें।