Page Loader
विमान दुर्घटना में नेपाल के पर्यटन मंत्री सहित 6 की मौत

विमान दुर्घटना में नेपाल के पर्यटन मंत्री सहित 6 की मौत

Feb 27, 2019
03:28 pm

क्या है खबर?

एक विमान दुर्घटना में नेपाल के पर्यटन मंत्री की मौत की खबर आ रही है। जिस समय पर्यटन मंत्री रबिंद्र अधिकारी को लेकर जा रहा विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ, उसमें उनके साथ 5 अन्य लोग और थे। नेपाल नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने घटना में पर्यटन मंत्री समेत सभी 6 लोगों के मरने की पुष्टि की है। विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। मामले में और जानकारी का इंतजार है।

जानकारी

नेपाल के तेह्रथुम जिले में हुई दुर्घटना

समाचार एजेंसी के अनुसार, यह घटना नेपाल के पूर्वी इलाके में स्थित तेह्रथुम जिले में हुई है। नेपाल के गृह सचिव प्रेम कुमार ने बयान जारी कर कहा है, "हमारे पास इससे अधिक जानकारी नहीं है।"

ट्विटर पोस्ट

ANI ने ट्वीट कर दी जानकारी