G-20 शिखर सम्मेलन का हुआ समापन, भारत ने ब्राजील को सौंपी अध्यक्षता
क्या है खबर?
G-20 समूह के वर्तमान अध्यक्ष भारत ने अब समूह की अध्यक्षता ब्राजील को सौंप दी है। G-20 शिखर सम्मेलन के दूसरे दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डी सिल्वा को गेवल सौंपकर औपचारिक तौर पर अध्यक्षता सौंपने का ऐलान किया।
हालांकि, भारत नवंबर, 2023 तक समूह का अध्यक्ष बना रहेगा और ब्राजील की अध्यक्षता दिसंबर से प्रभावी होगी। अगले साल का G-20 शिखर सम्मेलन ब्राजील में होगा।
बयान
अध्यक्षता सौंपते हुए क्या बोले प्रधानमंत्री मोदी?
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "मैं ब्राजील के राष्ट्रपति और मेरे मित्र लूला डी सिल्वा को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं और मैं उनको अध्यक्षता का गेवल (प्रतीक) सौंपता हूं। ब्राजील को हम पूरा सहयोग देंगे और मुझे पूरा विश्वास है कि उनके नेतृत्व में G-20 अपने साधा लक्ष्यों को और आगे बढ़ाएगा।"
इसके बाद प्रधानमंत्री ने सभी को धन्यवाद दिया और विश्व में शांति की कामना करते हुए सम्मेलन के समापन की घोषणा की।
मोदी
सम्मेलन के समापन पर क्या बोले प्रधानमंत्री?
प्रधानमंत्री ने शिखर सम्मेलन के समापन पर सभी नेताओं को संबोधित किया।
उन्होंने कहा, "भारत के पास नवंबर तक G-20 की अध्यक्षता है। इन 2 दिनों में आपने कई बातें और प्रस्ताव रखे हैं। हमारी जिम्मेदारी है कि जो सुझाव आए और देखा जाए कि उनकी प्रगति में गति कैसे लाई जा सकती है। मेरा प्रस्ताव है कि हम नवंबर के अंत में G-20 का एक और वर्चुअल सत्र रखें। उम्मीद करता हूं कि आप सब इससे जुड़ेंगे।"
ब्राजील
ब्राजील बोला- पुतिन सम्मेलन में शामिल हों, गिरफ्तारी नहीं होगी
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट जारी कर रखा है। माना जा रहा है कि वे इसी वजह से शिखर सम्मेलन में शामिल नहीं हुए।
अब ब्राजील का कहना है कि अगर पुतिन अगले साल रियो डी जेनेरियो में होने वाले शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे तो उन्हें गिरफ्तार नहीं किया जाएगा। लूला ने इस बात का आश्वासन दिया है।
बता दें कि पुतिन BRICS के सम्मेलन में भी शामिल नहीं हुए थे।
सफल
बेहद सफल रहा सम्मेलन
भारत के लिहाज से शिखर सम्मेलन के आयोजन को बेहद सफल माना जा रहा है।
पहले ही दिन संयुक्त घोषणापत्र पर आम सहमति बनना और इसे जारी करने बड़ी उपलब्धि है। बता दे कि संयुक्त घोषणापत्र के कई मुद्दों पर देशों के बीच विवाद था।
भारत-मध्य पूर्व-यूरोप इकोनॉमिक कॉरिडोर (IMEC) की घोषणा को चीन पर बड़ी रणनीतिक जीत माना जा रहा है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने कई राष्ट्राध्यक्षों के साथ द्विपक्षीय बैठकें भी की हैं।
G-20
न्यूजबाइट्स प्लस
G-20 विश्व की 20 सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं का एक संगठन है। इसकी शुरुआत 1999 के एशियाई वित्तीय संकट के बाद हुई थी। 2008 से इसमें राष्ट्राध्यक्षों ने भाग लेना शुरू कर दिया।
इस साल भारत G-20 समूह की पहली बार अध्यक्षता कर रहा है। इस संबंध में देशभर में सदस्य देशों के अलग-अलग मंत्रियों की बैठकें आयोजित की गई थीं।
भारत से पहले समूह की अध्यक्षता इंडोनिशिया के पास थी और अब ब्राजील इसका अगला अध्यक्ष बनेगा।