Page Loader
प्रधानमंत्री मोदी के सुझाव पर G-20 सम्मेलन में 100 से अधिक युवा अधिकारियों को मिलेगा मौका
दिल्ली में G-20 शिखर सम्मेलन में युवा अधिकारियों को मिलेगा काम करने का मौका (प्रतीकात्मक तस्वीर: X/@sidhant)

प्रधानमंत्री मोदी के सुझाव पर G-20 सम्मेलन में 100 से अधिक युवा अधिकारियों को मिलेगा मौका

लेखन गजेंद्र
Sep 05, 2023
11:50 am

क्या है खबर?

दिल्ली में G-20 शिखर सम्मेलन में 100 से अधिक युवा अधिकारियों को भी काम करने का मौका मिलेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा यह विचार दिए जाने के बाद इस पर अमल किया गया। इंडिया टुडे से बातचीत में G-20 के विशेष सचिव मुक्तेश परदेशी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शिखर सम्मेलन का प्रबंधन करना एक बड़ा काम है, जिसमें अनुभवी और युवा सिविल सेवकों दोनों की एक बड़ी टीम शामिल है।

तैयारी

सम्मेलन की तैयारियों के लिए 60 स्थानों पर हुईं 200 बैठकें

परदेशी ने बताया कि प्रधानमंत्री ने विभिन्न कैडर और सेवाओं से 100 से अधिक युवा सिविल सेवकों को G-20 के लिए काम करने का अवसर देने का विचार दिया, ताकि इससे देश में एक क्षमता पैदा हो। उन्होंने बताया कि देश से लगभग 140 युवा अधिकारी इसमें लिए गए हैं। उन्होंने बताया कि देश पिछले एक साल से इस बड़े आयोजन की तैयारी कर रहा है और कार्यक्रम के लिए 60 स्थानों पर लगभग 200 बैठकें आयोजित की गईं।

मदद

बाहर से नहीं ली गई कोई मदद

परदेशी ने बातचीत में बताया कि अधिकारियों की करीब 20 टीमें पूरी दिल्ली में हवाई अड्डे से लेकर विभिन्न होटलों तक काम करेंगी। इस दौरान मीडिया को संभालने के लिए 100 लोग लगाए गए हैं। उन्होंने कहा कि यह आयोजन बिना किसी गलती के होना चाहिए, इसलिए इसमें बाहर से किसी स्वयंसेवक की मदद नहीं ली गई है। इसमें सरकार के साथ काम करने वाले अनुभवी लोगों की आवश्यकता को ध्यान में रखा गया है।