AI के नैतिक उपयोग को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वैश्विक ढांचा बनाने की कही बात
क्या है खबर?
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के सही उपयोग को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वैश्विक स्तर पर एक ढांचा बनाने की बात कही है।
कॉन्फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री (CII) की तरफ से आयोजित B20 समिट इंडिया 2023 को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि AI के नैतिक उपयोग के लिए एक वैश्विक ढांचा बनाया जाना चाहिए।
उन्होंने कुछ लोगों के बजाय सभी की भलाई को बढ़ावा देने के लिए AI के नैतिक उपयोग के महत्व को रेखांकित किया।
बयान
प्रधानमंत्री ने क्या कहा?
प्रधानमंत्री ने कहा, "आज दुनिया AI को लेकर बहुत उत्साह दिखा रही है, लेकिन उत्साह के बीच कुछ नैतिक विचार भी हैं। स्किलिंग और री-स्किलिंग के संबंध में एल्गोरिदम प्रीजस्टिस और समाज पर इसके प्रभाव के बारे में चिंता व्यक्त की जा रही है। ऐसे मुद्दों को एक साथ हल किया जाए।"
प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि यह जिम्मेदारी नीति-निर्माताओं और व्यापार जगत दोनों को उठानी चाहिए और सबसे पहले AI का नैतिक उपयोग सुनिश्चित करना चाहिए।
क्रिप्टो
क्रिप्टोकरेंसी को लेकर भी बोले प्रधानमंत्री
क्रिप्टोकरेंसी पर बोलते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, "क्रिप्टोकरेंसी से जुड़ी एक चुनौती है। इस मामले में अधिकतम एकीकृत दृष्टिकोण की जरूरत है। मुझे लगता है कि एक वैश्विक ढांचा तैयार करने की जरूरत है, जिसमें सभी हितधारकों के हितों का ख्याल रखा जाए।"
प्रधानमंत्री ने साल में एक बार अंतर्राष्ट्रीय उपभोक्ता देखभाल दिवस मनाने और कार्बन क्रेडिट ट्रेडिंग की मौजूदा प्रथा को छोड़कर ग्रीन क्रेडिट पर स्विच करने का भी आह्वान किया।