'प्रेसिडेंट ऑफ भारत' के नाम से भेजा गया G-20 रात्रिभोज का आमंत्रण, कांग्रेस ने उठाए सवाल
दिल्ली में G-20 शिखर सम्मेलन के दौरान राष्ट्रपति भवन में आयोजित होने वाले रात्रिभोज का निमंत्रण 'प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया' की जगह 'प्रेसिडेंट ऑफ भारत' के नाम से भेजा गया है। कांग्रेस के नेता जयराम रमेश ने इसे लेकर सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने एक्स पर लिखा, 'तो ये खबर वाकई सच है। राष्ट्रपति भवन ने 9 सितंबर को G-20 रात्रिभोज के लिए सामान्य 'प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया' के बजाय 'प्रेसिडेंट ऑफ भारत' के नाम पर निमंत्रण भेजा है।'
देश पर हो रहा हमला- जयराम
जयराम ने लिखा, 'अब, संविधान में अनुच्छेद 1 पढ़ा जा सकता है: भारत, जो इंडिया था, राज्यों का एक संघ होगा, लेकिन अब इस राज्यों के संघ पर भी हमला हो रहा है।' बता दें कि 8 सितंबर को G-20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष और प्रमुख अधिकारी दिल्ली पहुंच जाएंगे। अगले दिन राष्ट्रपति की ओर से रात्रिभोज का आयोजन किया जाएगा, जिसमें 400 से अधिक लोगों के शामिल होने की संभावना है।
न्यूजबाइट्स प्लस
2024 लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा और उसकी सहयोगी पार्टियों से मुकाबला करने के लिए 26 विपक्षी पार्टियों ने INDIA गठबंधन बनाया है। विपक्षी पार्टियों द्वारा अपने गठबंधन को INDIA नाम दिए जाने के बाद से भाजपा और उनके अन्य सहयोगी दल विपक्ष पर हमलावर हैं। इसको लेकर कोर्ट में याचिका भी लगाई गई है। माना जा रहा है कि निमंत्रण पत्र में 'प्रेसीडेंट ऑफ भारत' लिखने के पीछे ये एक कारण हो सकता है।