श्रीनगर में G-20 बैठक के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम, डल झील पर MARCOS कमांडो तैनात
क्या है खबर?
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में अगले हफ्ते होने वाली G-20 बैठक के लिए कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं।
यहां राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) और मरीन कमांडो (MARCOS) के साथ-साथ केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के जवानों की तैनाती की गई है।
लाल चौक से लेकर डल झील तक चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है।
बता दें कि श्रीनगर में 22-24 मई तक G-20 समूह के टूरिज्म वर्किंग ग्रुप की बैठक होनी है।
सुरक्षा
लाल चौक से डल झील तक चाक-चौबंद इंतजाम
श्रीनगर में लाल चौक से लेकर डल झील तक सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। गुरुवार को NSG जवानों ने लाल चौक पर छापामारी भी की।
डल झील पर MARCOS कमांडो निगरानी कर रहे हैं। भारतीय सेना, सीमा सुरक्षा बल (BSF), CRPF और जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवानों को भी तैनात किया गया है।
कुछ स्कूलों को भी 25 मई तक बंद किया गया है। कश्मीरी पंडितों और अल्पसंख्यक समूहों से आने वाले सरकारी कर्मचारियों को छुट्टी दी गई है।
प्रतिनिधि
100 प्रतिनिधि ले सकते हैं हिस्सा
बताया जा रहा है कि G-20 बैठक के दौरान 70 से 100 प्रतिनिधि हिस्सा ले सकते हैं। डल झील के तट पर शेर-ए-कश्मीर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन केंद्र (SKICC) में बैठक होनी है।
अनुच्छेद 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर में इस तरह का ये पहला बड़ा कार्यक्रम है।
कार्यक्रम के मुताबिक, दूसरे दिन रात में प्रतिनिधियों को गुलमर्ग ले जाया जाना था, जिसे रद्द कर दिया गया है।
इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, इतने लोगों को गुलमर्ग ले जाना अव्यवहारिक माना गया था।
ड्रोन
ड्रोन-विरोधी उपकरण भी तैनात
जम्मू-कश्मीर के ADGP विजय कुमार ने गुरुवार को कहा कि आयोजन के लिए 3 स्तरीय सुरक्षा प्रदान की जाएगी।
उन्होंने कहा, "हम सुरक्षा को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त हैं। NSG और सेना की मदद से ड्रोन-विरोधी उपकरण तैनात किए जा रहे हैं। डल झील की सुरक्षा के लिए पुलिस के अलावा MARCOS टीम को लाया गया है। शहर में पुलिस, CRPF, BSF और SSB के जवानों को तैनात किया गया है।"
हमले
हालिया हमलों के बाद अलर्ट पर हैं सुरक्षा बल
आशंका है कि आतंकवादी G-20 बैठक से पहले या इस दौरान किसी घटना को अंजाम देकर दुनिया के सामने जम्मू-कश्मीर में अशांति और अस्थिरता दिखाने का प्रयास कर सकते हैं।
हाल ही में पुंछ और राजौरी में हुए आतंकवादी हमलों में सेना के 10 जवान शहीद हो गए थे। इसके बाद सुरक्षा बल अतिरिक्त सतर्कता बरत रहे हैं।
बताया जा रहा है कि घाटी में कई संदिग्धों और अलगाववादियों को हिरासत में लिया गया है।
G-20
क्या है G-20?
G-20 एक प्रमुख अंतरराष्ट्रीय संगठन है, जिसमें 20 सदस्य देश शामिल हैं। इसकी स्थापना 1999 के एशियाई वित्तीय संकट के बाद हुई थी और इसे वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंकों के गवर्नरों के बीच वैश्विक आर्थिक और वित्तीय मुद्दों की चर्चा के लिए एक मंच के तौर पर शुरू किया गया था।
2008 की आर्थिक मंदी के बाद इसमें राष्ट्राध्यक्षों ने भाग लेना शुरू कर दिया। वर्तमान में भारत इस समूह की अध्यक्षता कर रहा है।