कश्मीर में G-20 बैठक: चीन ने आपत्ति जताते हुए बनाई दूरी, भारत ने दिया जवाब
चीन ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में अगले हफ्ते होने वाली G-20 बैठक का विरोध करते हुए कहा कि वह इसमें हिस्सा नहीं लेगा। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि चीन विवादित क्षेत्र में होने वाली किसी भी G-20 बैठक का कड़ा विरोध करता है और इसमें हिस्सा नहीं लेगा। भारत ने चीनी आपत्ति पर विरोध जताते हुए प्रतिक्रिया दी कि वह अपने क्षेत्र में बैठक आयोजित करने के लिए स्वतंत्र है। आइये पूरी खबर जानते हैं।
श्रीनगर में कौन-सी बैठक होनी है?
श्रीनगर में 22-24 मई तक G-20 समूह के टूरिज्म वर्किंग ग्रुप की बैठक होनी है। इसमें 70-100 विदेशी प्रतिनिधि भाग ले सकते हैं। अनुच्छेद 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर में इस तरह का यह पहला बड़ा कार्यक्रम है। डल झील के तट पर शेर-ए-कश्मीर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन केंद्र में होने वाली इस बैठक के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। सुरक्षा के लिए MARCOS कमांडो, भारतीय सेना, सीमा सुरक्षा बल और जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवानों की तैनाती हुई है।
चीन और तुर्की ने बैठक से बनाई दूरी
कश्मीर में G-20 बैठक से जुड़े एक सवाल के जवाब में चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेन्बिन ने कहा कि चीन इस बैठक में शामिल नहीं होगा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, चीन के अलावा तुर्की भी इस बैठक से दूरी बना सकता है। सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि तुर्की ने इस बैठक से दूर रहने का फैसला किया है। वहीं सऊदी अरब ने भी अभी तक इस कार्यक्रम के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया है।
क्या पाकिस्तान के इशारे पर दूर हुए दोनों देश?
कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि चीन और तुर्की ने पाकिस्तान की आपत्तियों के बाद इस बैठक से हटने का फैसला किया है। दरअसल, तुर्की कई मौकों पर कश्मीर मुद्दे को लेकर पाकिस्तान की हां में हां मिला चुका है। वहीं कश्मीर का एक बड़े हिस्से पर चीन का कब्जा है। बता दें कि पाकिस्तान ने कश्मीर में इस कार्यक्रम के आयोजन को 'गैर-जिम्मेदाराना' बताया था। हालांकि, भारत ने उसकी आपत्तियों को खारिज कर दिया था।
खराब चल रहे हैं भारत और चीन के रिश्ते
यह बात भी ध्यान देने वाली है कि भारत और चीन के रिश्तों में खटास आई हुई है। वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर हुई हिंसक झड़प के बाद दोनों देशों के रिश्तों में दरार आ गई थी और हालात अभी भी सामान्य नही हुए हैं।
देश के अलग-अलग हिस्सों में हो रहीं G-20 बैठकें
G-20 एक प्रमुख अंतरराष्ट्रीय संगठन है, जिसमें 20 सदस्य देश शामिल हैं। इसकी स्थापना 1999 के एशियाई वित्तीय संकट के बाद हुई थी और इसे वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंकों के गवर्नरों के बीच वैश्विक आर्थिक और वित्तीय मुद्दों की चर्चा के लिए एक मंच के तौर पर शुरू किया गया था। वर्तमान में भारत इस समूह की अध्यक्षता कर रहा है और देश के अलग-अलग हिस्सों में इससे जुड़ी बैठकें आयोजित की जा रही हैं।