केंद्र सरकार का ऐलान- भारत आ सकेंगे विदेशी नागरिक, OCI और PIO; पर्यटकों को इजाजत नहीं
कोरोना वायरस महामारी के कारण लगाई गई पाबंदियों में राहत देते हुए केंद्र सरकार ने विदेशी नागरिकों, भारत के प्रवासी नागरिकों (OCI) और भारतीय मूल के लोगों (PIO) को पर्यटक वीजा को छोड़ अन्य किसी भी मकसद के लिए भारत आने की इजाजत दे दी है। ये लोग हवाई या समुद्री किसी भी रास्ते से भारत में दाखिल हो सकेंगे। यह आदेश वंदे भारत अभियान के तहत संचालित की जा रही उड़ानों पर भी लागू होगा।
22 मार्च से भारत में बंद हैं अंतरराष्ट्रीय उड़ानें
कोरोना वायरस महामारी के आगमन के बाद भारत ने 22 मार्च को अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को बंद कर दिया था, वहीं घरेलू उड़ानों के संचालन को 25 मार्च को बंद कर दिया गया। इसके बाद घरेलू उड़ानों को तो 25 मई से चरणबद्ध तरीके से शुरू कर दिया गया, लेकिन अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध जारी रहा। अब सरकार ने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को भी शुरू करते हुए विदेशी नागरिकों और OCI और PIO कार्डधारकों को भारत आने की इजाजत दे दी है।
यात्रियों को करना होगा क्वारंटाइन और बचाव के सभी नियमों का पालन
अपने आदेश में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कहा, "सरकार ने भारत में प्रवेश करने और बाहर जाने के इच्छुक विदेशी नागरिकों और भारतीय नागरिकों की अधिक श्रेणियों के लिए वीजा और यात्रा पाबंदियों में चरणबद्ध रियायत देने का फैसला लिया है।" आदेश में कहा गया है कि इन सभी यात्रियों के लिए क्वारंटाइन के संबंध में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के नियमों और कोरोना वायरस से बचाव संबंधी प्रोटोकॉल्स का पालन करना अनिवार्य होगा।
तीन तरह के वीजा को छोड़ सभी तरह के वीजाओं की वैधता की गई बहाल
गृह मंत्रालय ने अपने आदेश में इलेक्ट्रॉनिक वीजा, पर्यटक वीजा और मेडिकल वीजा को छोड़ा अन्य सभी वीजाओं की वैधता को तत्काल प्रभाव से बहाल करने का ऐलान भी किया है। जिन वीजाओं की वैधता समाप्त हो गई है, वे संबंधित भारतीय दूतावास के पास जाकर नया वीजा हासिल कर सकते हैं। इसके अलावा इलाज के लिए भारत आने की योजना बना रहे विदेशी नागरिक भी मेडिकल वीजा के लिए आवेदन कर सकेंगे।
एयरलाइंस को राहत देने वाला है सरकार का आदेश
केंद्र सरकार का ये फैसला एयरलाइंस के लिए एक बड़ी राहत लेकर आया है जिन्हें कोरोना वायरस महामारी और लॉकडाउन के कारण करोड़ों का नुकसान उठाना पड़ा है। इस नुकसान के कारण कई एयरलाइंस पर तो अपना काम बंद करने की नौबत आ गई थी और सरकार ने उन्हें जल्द राहत देने का वादा किया था। पहले घरेलू उड़ानें शुरू होने के बाद इन एयरलाइंस को थोड़ी राहत मिली और अब इस फैसले से बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।
पिछले एक महीने से नीचे जा रहा है भारत का कोरोना वायरस ग्राफ
बता दें कि पिछले एक महीने से भारत का कोरोना वायरस ग्राफ लगातार नीचे जा रहा है और दैनिक मामले 95,000 से गिरकर 55,000 पर आ गए हैं। कुल 77.06 लाख लोगों को संक्रमित पाया जा चुका है, वहीं 1.16 लाख की मौत हुई है।