महाराष्ट्र अनलॉक गाइडलाइंस: मुंबई मेट्रो परिचालन को मंजूरी, स्कूल-कॉलेज और धार्मिक स्थल फिलहाल रहेंगे बंद
क्या है खबर?
मुंबई में रहने वाले लोगों के लिए राहत की खबर है। राज्य सरकार ने मुंबई मेट्रो के परिचालन की इजाजत दे दी है।
सरकार की नई अनलॉक गाइडलाइंस में मेट्रो के परिचाल की अनुमति दी गई है। इसके बाद मुंबई मेट्रो ने कहा है कि वह 19 अक्टूबर से अपनी सेवाएं शुरू करेगी।
शहरी विकास विभाग मेट्रो परिचालन को लेकर नियमों का ऐलान करेगा।
मेट्रो के अलावा भी गाइलाइंस में कई और गतिविधियों की भी इजाजत दी गई है।
अनलॉक
कंटेनमेंट जोन से बाहर खुल सकेंगे साप्ताहिक बाजार
राज्य सरकार ने 15 अक्टूबर से कंटेनमेंट जोन से बाहर स्थित साप्ताहिक बाजारों को खुलने की इजाजत दे दी है। साथ ही आम दुकानें भी सुबह 9 बजे से लेकर रात के 9 बजे तक खुल सकेंगी।
गुरुवार को जारी गाइडलाइंस में कहा गया है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय की तरफ से हरी झंडी मिलने के बाद राज्य में अंतरराष्ट्रीय हवाई यात्रा की अनुमति दे दी जाएगी।
पार्क और सार्वजनिक स्थान पहले की तरह खुले रहेंगे।
महाराष्ट्र
स्कूल-कॉलेज और धार्मिक स्थल अभी नहीं खुलेंगे
सरकार ने स्कूलों को ऑनलाइन क्लासेस, टेली-काउंसिलिंग और संबंधित कामों के लिए 50 प्रतिशत अध्यापकों और दूसरे कर्मचारियों को बुलाने की अनुमति दे दी है। 15 अक्टूबर से कंटेनमेंट जोन से बाहर स्थित स्कूल अपने आधे स्टाफ को बुला सकेंगे।
हालांकि, छात्रों के लिए स्कूल, कॉलेज और दूसरे शिक्षण संस्थान नहीं खोले गए हैं।
साथ ही धार्मिक स्थलों को भी फिलहाल बंद रखा जाएगा। इन्हें खोलने का फैसला आने वाले दिनों में लिया जाएगा।
अनलॉक गाइडलाइंस
इन गतिविधियों की भी मिली इजाजत
राज्य सरकार ने विवाह और दूसरे पारिवारिक समारोह में 50 लोगों के शामिल होने की इजाजत दे दी है।
वहीं अंतिम संस्कार में 20 से ज्यादा मेहमान शामिल नहीं हो सकेंगे। लोगों को मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने जैसे नियम मानने होंगे।
कंटेनमेंट जोन से बाहर स्थित बिजनेस टू बिजनेस (B2B) एक्जीबिशन को मंजूरी दे दी गई है।
इसके अलावा राज्य में अलग-अलग हवाई अड्डों पर पहुंचने वाले घरेलू यात्रियों की स्क्रीनिंग की जाएगी।
कोरोना वायरस
महाराष्ट्र में संक्रमण की क्या स्थिति?
महाराष्ट्र में मंगलवार को लगातार दूसरे दिन 10,000 से कम नए मामले सामने आए और 187 लोगों की मौत हुई है।
इसके साथ राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 15,43,837 पर पहुंच गई है। इनमें से 40,701 मरीजों की मौत हो चुकी है।
वहीं अब तक कुल 12,97,252 मरीज उपचार के बाद ठीक हो चुके हैं। सक्रिय मामलों की संख्या 2,05,415 है।
अगर मुंबई की बात करें तो संक्रमितों की संख्या 2,32,391 पहुंच गई है।
कोरोना वायरस
देशभर में 72 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित
अगर पूरे देश में कोरोना वायरस के कुल मामलों की बात करें तो इनकी संख्या 72 लाख से अधिक हो गई है।
बीते दिन भारत में बीते दिन कोरोना वायरस से संक्रमण के 63,509 नए मामले सामने आए और 730 मरीजों ने इसकी वजह से दम तोड़ा। इसके साथ ही देश में कुल मामले 72,39,389 हो गए हैं और 1,10,586 लोगों की मौत हुई है।
सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 8,26,876 पर आ गई है।