लॉकडाउन बढ़ाने या खत्म करने को लेकर सोमवार को मुख्यमंत्रियों से चर्चा करेंगे प्रधानमंत्री मोदी
देश में कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए लॉकडाउन लागू है और यह 3 मई को खत्म होगा। ऐसे में लॉकडाउन को लेकर किए जाने वाले आगे के निर्णय को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से चर्चा करेंगें। इसके अलावा लॉकडाउन से राज्यों में हुए असर का फीडबैक भी लिया जाएगा। कोरोना काल में लॉकडाउन लगने के बाद मुख्यमंत्रियों के साथ यह प्रधानमंत्री मोदी की तीसरी चर्चा होगी।
लॉकडाउन को खत्म करने और आगे बढ़ाने पर केंद्रित रहेगी चर्चा
केंद्र सरकार के अधिकारियों की मानें तो प्रधानमंत्री की इस बैठक में लॉकडाउन को खत्म करना या उसे आगे बढ़ाना चर्चा का मुख्य विषय रहेगा। इसका कारण है कि कई राज्यों की सरकारें लॉकडाउन को खत्म करते हुए अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने की इच्छुक है तो कुछ कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर इसे आगे बढ़ाने की पक्षधर है। ऐसे में प्रधानमंत्री सभी मुख्यमंत्रियों से चर्चा करने के बाद लॉकडाउन को लेकर आगे का निर्णय करेंगे।
पहले भी बैठक कर किया था लॉकडाउन को आगे बढ़ाने का निर्णय
इससे पहले भी प्रधानमंत्री मोदी ने 11 अप्रैल को राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बैठक की थी। उसमें ज्यादातर मुख्यमंत्रियों के लॉकडाउन को बढ़ाने की मांग की थी। जिसके बाद प्रधानमंत्री ने लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ा दिया था।
लॉकडाउन से धीरे-धीरे राहत दे रही केंद्र सरकार
केंद्र सरकार ने अब धीरे-धीरे लॉकडाउन में राहत देना शुरू कर दिया है। गत 16 और 19 अप्रैल को लॉकडाउन में राहत के संशोधित आदेश जारी करने के बाद गृह मंत्रालय ने शुक्रवार रात को ग्रामीण क्षेत्रों में शॉपिंग मॉल्स को छोड़कर गैर जरूरी सामान की सभी दुकानों के खोलने के आदेश जारी किए थे। इसके अलावा शहरी क्षेत्रों में रिहायासी इलाकों में स्थित और स्टैंड अलोन दुकानों को भी खोलने के आदेश दिए थे।
बढ़ते संक्रमण के कारण लॉकडाउन आगे बढ़ाना चाहते हैं कई राज्य
प्रधानमंत्री मोदी भले ही सोमवार को मुख्यमंत्रियों से लॉकडाउन पर चर्चा करेंगे, लेकिन उससे पहले ही कई राज्यों ने बढ़ते संक्रमण को चलते लॉकडाउन को आगे बढ़ाने के संकते दिए हैं। दिल्ली सरकार ने जहां लॉकडाउन को 16 मई तक बढ़ाने, वहीं महाराष्ट्र सरकार ने मुंबई और पुणे में 18 मई तक बढ़ाने के संकते दिए हैं। इसी तरह मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, पंजाब और ओडिशा सरकार ने भी लॉकडाउन को आगे बढ़ाने के संकेत दिए हैं।
इन राज्यों ने कही केंद्र के निर्देशों का पालन करने की बात
दिल्ली सहित छह राज्य जहां 3 मई के बाद भी लॉकडाउन आगे बढ़ाने के पक्ष में हैं, वहीं आंध्र प्रदेश, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, गुजरात और तमिलनाडु सरकार ने प्रधानमंत्री द्वारा दिए जाने वाले निर्देशों का पालन करने की बात कही है।
प्रधानमंत्री मोदी ने 'मन की बात' में दो गज दूरी को बताया जरूरी
प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को देशवासियों से 'मन की बात' करते हुए कोरोना वायरस से बचाव के लिए दो गज दूरी को जरूरी बताया। उन्होंने कहा कि कुछ लोग सोचते हैं कि उनके यहां अभी तक कोरोना नहीं पहुंचा तो अब पहुंचेगा भी नहीं। ऐसा सोचना गलत है। ऐसे में बचाव के लिए दो गज दूरी यानी सोशल डिस्टैंसिंग बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि मास्क अब समाज की पहचान बनकर लोगों की जीवन शैली में शामिल हो रहा है।
कोरोना महामारी ने पुलिस के प्रति बदला लोगों का नजरिया
प्रधामंत्री मोदी ने 'मन की बात' करते हुए कहा कि कोरोना महामारी में पुलिस के सहयोग को देखकर अब लोगों का उसके प्रति नजरिया बदल गया है। लोगों के सामने पुलिस का मानवीय और संवेदनशील पक्ष उभरकर सामने आया है। उन्होंने कहा कि भारत ने इस संकट की घड़ी में दूसरे देशों की मदद कर संस्कृति का परिचय दिया है। उन्होंने कहा कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में देशवासियों का प्रयास इतिहास में दर्ज होगा।
भारत में यह है कोरोना संक्रमण की स्थिति
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश देश में संक्रमितों की संख्या 26,917 पहुंच गई है और अब तक 826 लोगों की मौत हो चुकी है। कुल संक्रमितों की संख्या में से 5,914 स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं।