
'ऑपरेशन सिंदूर' पाकिस्तान के भीतर भारत का अब तक का सबसे बड़ा हमला कैसे है?
क्या है खबर?
भारत ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान पर आधी रात को एयरस्ट्राइक कर पहलगाम हमले का बदला ले लिया है।
भारतीय हमले में करीब 80 आतंकवादी मारे गए हैं और दर्जनों ठिकाने बर्बाद हुए हैं। 25 मिनट तक चला भारत का ये अभियान पाकिस्तान के भीतर अब तक का सबसे बड़ा आतंक विरोधी अभियान था।
ये 1971 के बाद अब तक का सबसे बड़ा सैन्य हमला भी है।
आइए जानते हैं कैसे ये अब तक का सबसे बड़ा हमला है।
शिविर
970 किलोमीटर के दायरे में हुआ हमला
ऑपरेशन के तहत विशाल भौगोलिक क्षेत्र में आतंकवादी ढांचे को ध्वस्त किया गया। इनमें दक्षिण पंजाब में बहावलपुर और लाहौर के उत्तरी बाहरी इलाके में शेखपुरा के मुरीदके से लेकर पाक अधिकृत कश्मीर (POK) में मुजफ्फराबाद और कोटली में स्थित आतंकी ठिकाने शामिल हैं।
बहावलपुर और मुजफ्फराबाद के बीच 970 किलोमीटर से ज्यादा की दूरी है।
भारत ने मुरीदके में स्थित 200 से ज्यादा एकड़ में फैला लश्कर-ए-तैयबा का मुख्यालय भी तबाह कर दिया है।
पंजाब
पंजाब प्रांत में भी ठिकानों को बनाया गया निशाना
1971 युद्ध के बाद ये पहली बार है, जब भारत ने पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में काफी अंदर तक घुसकर हमला किया है। पंजाब को पाकिस्तान की शासन व्यवस्था का राजनीतिक और सैन्य केंद्र माना जाता है।
भारत ने जिन 9 ठिकानों को बर्बाद किया, उनमें से 4 पंजाब के बहावलपुर, सियालकोट और शेखपुरा जिलों में हैं।
जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा जैसे आतंकी संगठन भी अपनी ज्यादातर गतिविधियां इसी प्रांत से संचालित करते हैं।
ठिकाने
केवल 25 मिनट में तबाह किए गए 9 आतंकी ठिकाने
भारत ने रात 1:05 बजे ऑपरेशन शुरू किया था और केवल 25 मिनट में 970 किलोमीटर के दायरे में फैले 9 आतंकी शिविरों को बर्बाद कर दिया।
इसके लिए भारतीय सेना ने SCALP क्रूज मिसाइलों और हैमर स्मार्ट बम जैसे उन्नत हथियारों का इस्तेमाल किया।
खास बात थी कि हमले में भारतीय सेना को किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ। सभी पायलट से लेकर विमान तक सुरक्षित हैं।
आतंकवादी
मारे गए 80 आतंकवादी
भारत ने इस अभियान में कम से कम 80 आतंकवादियों को मार गिराया है। इनमें जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख मौलाना मसूद अजहर के परिवार के 10 सदस्य और 4 करीबी सहयोगी भी शामिल हैं।
भारत ने इस हमले के जरिए कई आतंकी संगठनों को निशाना बनाकर एक साथ कई हमलों का बदला ले लिया है। आतंकियों के बुनियादे ढांचों को निशाना बनाकर और नागरिकों पर कोई कार्रवाई न करके भी भारत ने संदेश भी दिया है।
सर्जिकल स्ट्राइक
सर्जिकल स्ट्राइक से कितना अलग है 'ऑपरेशन सिंदूर'?
2019 में हुए पुलवामा हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक की थी। इसमें भारतीय वायु सेना ने बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के प्रशिक्षण शिविर पर हवाई हमले किए थे, जिसमें कई आतंकवादी मारे गए थे।
हालांकि, 'ऑपरेशन सिंदूर' की तुलना में ये काफी सीमित हमला था।
सर्जिकल स्ट्राइक को वायुसेना ने अंजाम दिया था, जबकि 'ऑपरेशन सिंदूर' में सेना के तीनों अंगों ने हमला किया है।
भारत ने इस हमले को केवल मिसाइलों के जरिए अंजाम दिया है।