
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का बयान, बोले- हमने उन्हीं को मारा जिन्होंने मासूमों को मारा
क्या है खबर?
पाकिस्तान के खिलाफ भारत के 'ऑपरेशन सिंदूर' पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का बड़ा बयान आया है।
उन्होंने दिल्ली में सीमा सड़क संगठन (BRO) के एक कार्यक्रम में कहा, "भारत ने भगवान हनुमान के सिद्धांत का पालन किया, जो उन्होंने अशोक वाटिका उजाड़ते समय किया था। जिन्ह मोहि मारा, तिन्ह मोहि मारे। हमने उन्हीं को निशाना बनाया जिन्होंने हमारे मासूमों को मारा।"
उन्होंने कहा कि भारतीय सेना का सिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में गर्व से ऊंचा हुआ है।
बयान
प्रतिक्रिया के अधिकार का उपयोग किया, मानवता भी दिखाई- राजनाथ
सिंह ने कार्यक्रम में कहा, "कल रात हमारे भारतीय सशस्त्र बलों ने अपनी वीरता और बहादुरी का परिचय देते हुए एक नया इतिहास रच दिया। भारतीय सशस्त्र बलों ने सटीकता, सतर्कता और संवेदनशीलता के साथ कार्रवाई की। हमने जो लक्ष्य तय किए थे, उन्हें सही समय पर सटीकता के साथ ध्वस्त किया। सशस्त्र बलों ने नागरिक आबादी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया। भारतीय जवानों ने सटीकता, सतर्कता और मानवता का परिचय दिया। हमने प्रतिक्रिया के अधिकार का उपयोग किया।"
ट्विटर पोस्ट
राजनाथ सिंह का बयान
Speaking at the inauguration of 50 BRO infrastructure projects across 6 States and 2 UTs. https://t.co/Fs2gVkwr1P
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) May 7, 2025
बयान
सिर्फ बुनियादी ढांचों को बनाया निशाना- सिंह
सिंह ने 'ऑपरेशन सिंदूर' को अंजाम देने वाली सेना के सम्मान में लोगों से खड़े होकर 'भारत माता जय' के नारे लगाने का आग्रह किया।
उन्होंने कहा कि भारत ने अपनी जमीन पर हुई कार्रवाई का जवाब देने के लिए अपने अधिकार का उपयोग किया और हमारी कार्रवाई बेहद सोच-समझकर सधे तरीके से की गई है।
उन्होंने कहा कि ये कार्रवाई सिर्फ आतंकियों के शिविर और बुनियादी ढांचे तक सीमित रखी गई है और आतंकी ट्रेनिंग शिविरों को निशाना बनाया।
कार्यक्रम
BRO के 50 परियोजनाओं का उद्घाटन
रक्षा मंत्री सिंह नई दिल्ली में आयोजित BRO के 66वें स्थापना दिवस पर आयोजित 50 परियोजनाओं के उद्घाटन कार्यक्रम में पहुंचे थे।
ये परियोजनाएं 6 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों में शुरू की गई है, जिसमें जम्मू-कश्मीर, सिक्किम, मिजोरम और राजस्थान समेत अन्य प्रदेश शामिल हैं।
सिंह ने कहा कि ये परियोजनाएं सुरक्षा के साथ ही आर्थिक तौर पर भी सभी प्रदेशों को मजबूती प्रदान करेगी।