जम्मू-कश्मीर: राजौरी में सेना के वाहन पर हमला, आतंकियों ने की गोलीबारी
क्या है खबर?
जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में बुधवार को आतंकवादियों ने भारतीय सेना के एक वाहन पर गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया।
यह हमला फाल गांव के पास सुंदरबनी क्षेत्र में हुआ, जो आतंकवादियों के लिए घुसपैठ के लिए इस्तेमाल किया जाता है। इस गोलीबारी में अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है।
आतंकवादियों के पास के जंगल में छिपे होने की सूचना पर जब सेना के जवान वहां से गुजरे तो उन्होंने गोलीबारी कर दी।
कार्रवाई
सेना ने दिया हमले का जवाब, तलाशी अभियान जारी
हमले के जवाब में सैनिकों ने जवाबी गोलीबारी की। सूचना पर सेना की अतिरिक्त टुकड़ी भी मौके पर पहुंच गई।
सेना ने अब इलाके में घेराबंदी कर आतंकियों के खिलाफ तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।
यह घटना पठानकोट में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सीमा सुरक्षा बल (BSF) के साथ हुई आतंकियों झड़प के कुछ ही घंटों बाद हुई है।
BSF ने सीमा पार संदिग्ध गतिविधि देखने के बाद एक कार्रवाई करते हुए कए घुसपैठिये को मार गिराया।
कार्रवाई
सेना ने 7 फरवरी को की थी बड़ी कार्रवाई
इससे पहले 7 फरवरी को भारतीय सेना ने पाकिस्तान के 7 घुसपैठियों को मार गिराया था। इससे पहले भी आतंकियों ने कई बार घात लगाकर हमला किया है और हर बार सेना ने उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया।
इधर, BSF ने कहा, "आज सुबह पठानकोट सीमा क्षेत्र के बीओपी ताशपतन में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर घुसपैठ करते हुए एक घुसपैठिए को मार दिया गया है। उसकी पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।"