जम्मू-कश्मीर: राजौरी में मारा गया लश्कर-ए-तैयबा का बड़ा आतंकी
जम्मू-कश्मीर के राजौरी में पिछले 24 घंटे से सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच चल रही मुठभेड़ में गुरुवार को लश्कर-ए-तैयबा का बड़ा आतंकी मारा गया। कालाकोट जंगलों में हो रही मुठभेड़ में मारा गया आतंकी पाकिस्तानी नागरिक क्वारी है। वह लश्कर में उच्च पद पर था। उसे पाकिस्तान और अफगानिस्तान में प्रशिक्षण मिला था। मुठभेड़ के दौरान अब तक सेना के 2 अधिकारी और 3 जवान शहीद हुए हैं। 2 जवान घायल भी हुए हैं।
क्वारी IED बनाने में माहिर, प्रशिक्षित स्नाइपर
NDTV के मुताबिक, जम्मू में रक्षा जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि क्वारी इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) चलाने और बनाने में माहिर था। इसके साथ ही वह गुफाओं में छिपने का जानकार और एक प्रशिक्षित स्नाइपर भी था। क्वारी पिछले एक साल से अपने समूह के साथ राजौरी-पुंछ में सक्रिय था। उसे डांगरी और कंडी हमलों का मास्टरमाइंड भी माना जाता है। विशिष्ट खुफिया जानकारी पर सुरक्षा बलों ने राजौरी, कालाकोट और गुलाबगढ़ वन में उसके खिलाफ अभियान चलाया था।
मुठभेड़ में 5 जवान हुए शहीद
राजौरी में पिछले 24 घंटे से सुरक्षा बल और आतंकी एक-दूसरे से जूझ रहे हैं। इलाके में भयंकर गोलीबारी हो रही है। बाजीमल इलाके में 5 से 6 आतंकियों के छिपे होने की सूचना थी, जिसमें से 2 मारे गए हैं। अभियान के दौरान सेना के 2 अधिकारी और 3 जवान शहीद हो चुके हैं। गुरुवार को भी एक जवान के शहीद होने की जानकारी सामने आई। आतंकियों को चारों तरफ से घेरकर गोलीबारी जारी है।