दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़े जैश-ए-मोहम्मद के दो संदिग्ध आतंकी, हमले की साजिश नाकाम
क्या है खबर?
दिल्ली पुलिस ने सोमवार रात को जैश-ए-मोहम्मद के दो संदिग्ध आतकंवादियों को गिरफ्तार कर बड़े हमले की साजिश को नाकाम कर दिया है।
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने इन दोनों संदिग्धों को सराय काले खां से गिरफ्तार किया है। फिलहाल दोनों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस के पास पहले से ही इन दोनों के बारे में खुफिया जानकारी थी। इसके आधार पर पुलिस ने इन्हें पकड़ने के जाल बिछाया।
आइये, पूरी खबर जानते हैं।
गिरफ्तारी
जम्मू-कश्मीर के रहने वाले हैं दोनों संदिग्ध
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दोनों संदिग्धों की गिरफ्तारी के लिए सोमवार रात लगभग 10 बजे सराय काले खां में मिलेनियम पार्क के पास जाल बिछाया गया था।
जम्मू-कश्मीर के रहने वाले इन दोनों संदिग्धों के पास पिस्तौल और जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं।
इंडिया टुडे के अनुसार, दोनों संदिग्धों की पहचान जम्मू-कश्मीर के बारामुला जिले के सोपोर निवासी अब्दुल लतीफ और कुपवाड़ा जिले के हट मुल्ला गांव के रहने वाले अशरफ खाताना के रूप में हुई है।
योजना
दिल्ली में हमला कर नेपाल जाने की फिराक में थे दोनों संदिग्ध
सूत्रों के अनुसार, इन दोनों ने पहले पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में जाने की कोशिश की थी, लेकिन भारतीय सेना ने इनके प्रयास पर पानी फेर दिया।
अब वो दिल्ली में हमला करने के बाद नेपाल होते हुए PoK जाने की फिराक में थे।
ये अपने मंसूबों में सफल हो पाते, इससे पहले ही दोनों दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़ गए। गिरफ्तारी के बाद दिल्ली पुलिस के अधिकारी इनसे पूछताछ कर रहे हैं।
जानकारी
सोशल मीडिया के जरिये आतंकी संगठन के संपर्क में आए
दोनों संदिग्धों की उम्र 20-22 साल है। दोनों सोशल मीडिया के जरिये आतंकी संगठन के संपर्क में आए थे। पुलिस को इनकी गतिविधियों के बारे में खुफिया जानकारी मिली थी। पुलिस के मुताबिक, अभी और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं।
पुराना मामला
अगस्त में हत्थे चढ़ा था IS आतंकी
इससे पहले दिल्ली पुलिस ने अगस्त में आंतकी संगठन इस्लामिक स्टेट (IS) से जुड़े एक आतंकवादी को गिरफ्तार किया था।
धौला कुआं में पकड़े गए इस आतंकी की निशानदेही के आधार पर पुलिस 15 किलोग्राम इंप्रूवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) भी बरामद किया था।
रिज रोड़ पर मिले इस IED को राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) की टीम ने निष्क्रिय किया था।
गिरफ्तार आतंकी का नाम अबू यूसुफ उर्फ मोहम्मद मुस्तकीम है। वह उत्तर प्रदेश के बलरामपुर का निवासी है।
खतरनाक मंसूबे
15 अगस्त पर धमाके करना चाहता था आतंकी
तब पुलिस ने बताया था कि मुस्तकीम 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दिल्ली के भीड़भाड़ वाले इलाकों में IED धमाका करना चाहता था, लेकिन शहर में कड़ी सुरक्षा के कारण वह शहर में घुस नहीं पाया।
आतंकी ने फिदायीन हमला करने के लिए सुसाइड बेल्ट बनाने की बात भी कबूली है। उसका कहना है कि सारे IED बम उसने खुद ही बनाए थे और इन्हें गांव के ही कब्रिस्तान में छोटे स्तर पर टेस्ट भी किया था।