Page Loader
मुंबई 26/11 हमले की बरसी से पहले इजरायल ने लश्कर-ए-तैयबा को आतंकी संगठन घोषित किया
इजरायल ने लश्कर-ए-तैयबा को आतंकी संगठन घोषित किया

मुंबई 26/11 हमले की बरसी से पहले इजरायल ने लश्कर-ए-तैयबा को आतंकी संगठन घोषित किया

लेखन गजेंद्र
Nov 21, 2023
02:17 pm

क्या है खबर?

इजरायल-हमास युद्ध के बीच इजरायली सरकार ने मुंबई में 26 नवंबर, 2008 को हुए आतंकी हमले की 15वीं बरसी से पहले पाकिस्तान के लश्कर-ए-तैयबा (LeT) को आतंकवादी संगठन घोषित किया है। मंगलवार को भारत में इजरायली दूतावास की ओर से यह जानकारी दी गई। दूतावास की ओर से जारी बयान में कहा गया कि 26/11 के मुंबई हमलों की 15वीं बरसी के मद्देनजर इजरायल ने लश्कर-ए-तैयबा को आतंकी संगठन घोषित करने का फैसला किया है।

फैसला

भारत सरकार ने नहीं की थी कोई अपील

दूतावास ने कहा कि भारत सरकार की ओर से कोई अनुरोध न किए जाने के बावजूद भी इजरायल ने ये कदम उठाया है। दूतावास ने बताया कि लश्कर को इजरायल की अवैध आतंकवादी संगठनों की सूची में शामिल करने के लिए सभी आवश्यक दस्तावेजों की जांच और कार्यवाही को पूरा कर लिया गया है। बता दें कि भारत ने इजरायल पर हुए हमास के हमले की कड़ी निंदा करते हुए उसे आतंकी हमला बताया था।

हमला

क्या था मुंबई पर हुआ 26/11 का हमला?

भारत की आर्थिक राजधानी मुंबई की ताज होटल समेत 6 जगहों पर 26 नवंबर, 2008 को लश्कर-ए-तैयबा के प्रशिक्षित और हथियारों से लैस आतंकियों ने हमला किया था। इनमें विदेशी नागरिकों समेत 166 लोगों की मौत हुई थी, जबकि सैंकड़ों नागरिक घायल हुए थे। 4 दिनों तक तक चले गहन आतंक-रोधी अभियान के बाद सुरक्षाबलों ने 9 आतंकियों को मार गिराया था। जिंदा पकड़े गए आतंकी अजमल कसाब को फांसी दी गई थी।