LOADING...
शरद पवार बोले- ट्रंप की टैरिफ नीतियों के खिलाफ सरकार के साथ खड़ा होना जरूरी
टैरिफ मामले पर शरद पवार ने केंद्र सरकार को समर्थन किया है

शरद पवार बोले- ट्रंप की टैरिफ नीतियों के खिलाफ सरकार के साथ खड़ा होना जरूरी

लेखन आबिद खान
Aug 09, 2025
05:02 pm

क्या है खबर?

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) प्रमुख शरद पवार ने अमेरिकी टैरिफ को लेकर केंद्र सरकार को समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की दबाव डालने वाली नीति का सामना करने के लिए देश के हित में केंद्र सरकार का समर्थन किया जाना चाहिए। पवार ने कहा कि भारतीय सामानों पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाना ट्रंप की दबाव बनाने की रणनीति है और ऐसे समय में सभी को सरकार के साथ खड़ा होना चाहिए।

बयान

पवार बोले- ट्रंप जो मन में आता है बोल देते हैं

पवार ने कहा, "हमें, भारत के लोगों को, अपने देश के हितों की रक्षा के लिए सरकार का साथ देना चाहिए। राष्ट्रीय हितों को ध्यान में रखते हुए सभी को एकजुट होकर सरकार का समर्थन करना होगा। हमने ट्रंप के पहले कार्यकाल में उनके काम करने का तरीका देखा है। मुझे लगता है कि उनके ऊपर किसी का नियंत्रण नहीं है। वह जो मन में आता है, बिना सोचे-समझे बोल देते हैं।"

पड़ोसी देश

पवार ने कहा- पड़ोसी देश हमसे दूर जा रहे

पवार ने भारत और पड़ोसी देशों के बीच बढ़ती दूरी पर चिंता जताई। उन्होंने कहा, "हमें अपने पड़ोसी देशों के प्रति नीति को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। आज पाकिस्तान हमारे खिलाफ है। नेपाल, बांग्लादेश, श्रीलंका और मालदीव जैसे देश भी हमसे खुश नहीं हैं। हमारे पड़ोसी हमसे दूर जा रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चाहिए कि वह इन संकेतों को गंभीरता से लें और पड़ोसी मुल्कों के साथ दोस्ती को मजबूत करने की कोशिश करें।"