NewsBytes Hindi
    English Tamil Telugu
    अन्य
    चर्चित विषय
    क्रिकेट समाचार
    नरेंद्र मोदी
    आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस
    राहुल गांधी
    भारत-पाकिस्तान तनाव
    #NewsBytesExplainer
    IPL 2025
    English Tamil Telugu
    NewsBytes Hindi
    User Placeholder

    Hi,

    Logout

    देश
    राजनीति
    दुनिया
    बिज़नेस
    खेलकूद
    मनोरंजन
    टेक्नोलॉजी
    करियर
    अजब-गजब
    लाइफस्टाइल
    ऑटो
    एक्सक्लूसिव
    विज़ुअल खबरें

    एंड्राइड ऐप डाउनलोड

    हमें फॉलो करें
    • Facebook
    • Twitter
    • Linkedin
    होम / खबरें / देश की खबरें / कैसे बनाई जाती है प्रधानमंत्री की सुरक्षा की योजना और पंजाब दौरे पर कहां चूक हुई?
    अगली खबर
    कैसे बनाई जाती है प्रधानमंत्री की सुरक्षा की योजना और पंजाब दौरे पर कहां चूक हुई?
    कैसे बनाई जाती है प्रधानमंत्री की सुरक्षा की योजना?

    कैसे बनाई जाती है प्रधानमंत्री की सुरक्षा की योजना और पंजाब दौरे पर कहां चूक हुई?

    लेखन भारत शर्मा
    Jan 06, 2022
    09:55 pm

    क्या है खबर?

    पंजाब दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में हुई चूक के मामले में बवाल मचा हुआ है।

    केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने इसे गंभीर चूक करार देते हुए पंजाब सरकार से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। इस पर पंजाब सरकार ने दो सदस्यीय समिति का गठन किया है। यह मामला सुप्रीम कोर्ट भी पहुंच चुका है।

    ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर कैसे बनाई जाती है प्रधानमंत्री की सुरक्षा की योजना और पंजाब दौरे पर कहां चूक हुई।

    पृष्ठभूमि

    क्या है पूरा मामला?

    बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पंजाब के भठिंडा से हुसैनीवाला जा रहे थे। उन्हें यह सफर हेलिकॉप्टर से तय करना था, लेकिन खराब मौसम के चलते ऐसा नहीं हो सका।

    इसके बाद उनका काफिला सड़क मार्ग से आगे बढ़ गया। हुसैनीवाला से 30 किलोमीटर पहले प्रदर्शनकारियों ने सड़क को बंद कर रखा था।

    ऐसे में प्रधानमंत्री को 15-20 मिनट तक फ्लाईओवर पर खड़े रहकर वापिस लौटना पड़ा। केंद्र सरकार ने इसे प्रधानमंत्री की सुरक्षा में बड़ी चूक माना है।

    योजना

    कैसे बनाई जाती है प्रधानमंत्री की सुरक्षा की योजना?

    प्रधानमंत्री की सुरक्षा की जिम्मेदारी विशेष सुरक्षा समूह (SPG) को सौंपी गई है। SPG ने इसके लिए दिशा-निर्देश बनाए हैं, जिसे 'ब्लू बुक' कहा जाता है।

    प्रधानमंत्री के सभी कार्यक्रमों के लिए इसके अनुसार ही सुरक्षा योजना बनाई जाती है। सुरक्षा योजना में केंद्रीय एजेंसियां ​​और राज्य पुलिस दोनों शामिल होते हैं।

    SPG प्रधानमंत्री की किसी भी यात्रा से तीन दिन पहले इंटेलिजेंस ब्यूरो, राज्य के पुलिस प्रमुख और जिला कलक्टर के साथ अग्रिम सुरक्षा संपर्क (ASL) बैठक करती है।

    बैठक

    ASL बैठक में क्या होता है?

    ASL बैठक में SPG प्रधानमंत्री के दौरे के पूरे कार्यक्रम की जानकारी देती है। जिसमें प्रधानमंत्री कैसे पहुंचेंगे (हवाई, सड़क या रेल मार्ग) और वहां अपने कार्यक्रम स्थल पर कैसे जाएंगे।

    इसकी योजना बनाने में केंद्रीय एजेंसियों और स्थानीय खुफिया इकाई के इनपुट को ध्यान में रखा जाता है।

    इसके बाद आयोजन स्थल की सुरक्षा के लिए वहां के प्रवेश और निकास की व्यवस्था, लोगों की तलाशी और डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर जैसे बिंदुओं पर चर्चा की जाती है।

    अन्य

    ASL बैठक में इन बिंदुओं पर भी दिया जाता है ध्यान

    ASL बैठक में SPG कार्यक्रम स्थल के मंच की संरचनात्मक स्थिति पर भी चर्चा करती है और उसे बेहद मजबूत बनाने की योजना बनाई जाती है।

    इसी तरह आयोजन स्थल पर आग लगने की स्थिति में सुरक्षा की व्यवस्था, क्षेत्र में उस दिन के मौसम, यदि कार्यक्रम स्थल पर नाव या जहाज से जाना हो तो उसके पूरी तरह क्रियाशील होने और सुरक्षित होने का प्रमाण पत्र लेने सहित रास्ते पर मौजूद रहने वाली सुरक्षा व्यवस्था पर चर्चा होती है।

    पुख्ता

    ASL बैठक में मौजूद अधिकारियों से हस्ताक्षर कराती है SPG

    SPG प्रधानमंत्री की सुरक्षा की मजबूती के लिए ASL बैठक में पूरे कार्यक्रम पर चर्चा करने के बाद मौजूद सभी अधिकारियों से हस्ताक्षर कराती है और इसके बाद सुरक्षा के सारे इंतजाम किए जाते हैं।

    बैठक के दौरान यदि कार्यक्रम के रास्ते में कहीं भी अवरोध होने की सूचना मिलती है तो SPG संबंधित अधिकारियों को उसे हटाने, रास्ते की टूट-फूट को ठीक करने, सुरक्षा के लिए रास्ते में अधिक पुलिसकर्मी तैनात करने के लिए भी कह सकती है।

    बदलाव

    कार्यक्रम में अंतिम समय पर बदलाव होने पर क्या होता है?

    उत्तर प्रदेश के पूर्व पुलिस महानिदेशक (DGP) और SPG के साथ काम कर चुके ओपी सिंह ने इंडियन एक्सप्रेस से कहा, "प्रधानमंत्री की पुख्ता सुरक्षा के लिए एक आकस्मिक योजना हमेशा बनाई जाती है। मौसम विभाग की रिपोर्ट के बाद भी यदि मौसम खराब होता है और प्रधानमंत्री उड़ान नहीं भर पाते हैं तो सड़क मार्ग के लिए भी योजना बनाई जाती है।"

    उन्होंने कहा, "संबंधित मार्ग को पहले ही साफ किया जाता है। वहां सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाते हैं।"

    बयान

    प्रधानमंत्री को केवल नजदीकी सुरक्षा मुहैया कराती है SPG- सिंह

    पूर्व DGP सिंह ने कहा, "SPG प्रधानमंत्री को केवल नजदीकी सुरक्षा मुहैया कराती है। इसके अलावा अन्य सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी संबंधित राज्य की पुलिस की होती है। राज्य पुलिस को खुफिया जानकारी जुटाने, मार्ग और कार्यक्रम स्थल की सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन का काम करना होता है।"

    उन्होंने कहा, "सुरक्षा के लिए खतरे के बारे में इनपुट की जिम्मेदारी केंद्रीय खुफिया एजेंसियों की होती है। हालांकि, सुरक्षा का अंतिम फैसला SPG का होता है।"

    बयान

    "राज्य पुलिस को जुटानी चाहिए खुफिया जानकारी"

    पूर्व DGP सिंह ने कहा, "केंद्रीय जांच एजेंसियों के अलावा राज्य पुलिस को भी खुफिया जानकारी जुटानी चाहिए। इसके अलावा कार्यक्रम स्थल के मार्ग पर पुलिसकर्मी और जासूस तैनात करने चाहिए। इससे प्रधानमंत्री की सुरक्षा में अधिक मजबूती आती है।"

    इनकार

    क्या SPG अधिकारी प्रधानमंत्री को भी कर सकते हैं इनकार?

    SPG के एक पूर्व प्रमुख ने कहा कि राजनीतिक आयोजनों में प्रधानमंत्री सुरक्षाकर्मियों पर प्रोटोकॉल से हटने का दबाव बना सकते हैं। यही वह समय है जब SPG अपना निर्णय लेते हुए सुरक्षा के लिए प्रधानमंत्री को इनकार कर सकती है।

    उन्होंने कहा पूर्व SPG प्रमुख संजीव दयाल ने 1999 में तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की लाहौर यात्रा के दौरान सुरक्षा कारणों से राजनयिकों के दबाव के बाद भी उन्हें आधा घंटे तक कार्यक्रम में नहीं जाने दिया था।

    विरोध

    सुरक्षा योजना में अप्रत्याशित विरोध की उम्मीद नहीं करने पर क्या होगा?

    एक अन्य अधिकारी ने कहा कि विरोध प्रदर्शन किसी भी VIP और VVIP की सुरक्षा के लिए खतरा होते हैं। ऐसे में राज्य पुलिस अपने खुफिया इनपुट के आधार पर उन्हें विफल करने की योजना बनाती है।

    उन्होंने कहा स्थानीय पुलिस के पास संदिग्ध या संभावित प्रदर्शनकारियों की सूची होती है। ऐसे में वह उसे रोकने का प्रयास कर सकती है। इसके बाद भी यदि किसी विरोध को नहीं रोका जा सकता तो उस मार्ग से बचा जा सकता है।

    घटना

    पंजाब में हुई घटना पर क्या चल रहे हैं आरोप-प्रत्यारोप?

    गृह मंत्रालय ने प्रधानमंत्री सुरक्षा में चूक के लिए पंजाब सरकार को जिम्मेदार ठहराया है और कहा है कि पंजाब सरकार को प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की जानकारी दे दी थी और प्रधानमंत्री का काफिला पुलिस महानिदेशक (DGP) के सुरक्षा आश्वासन देने के बाद रवाना हुआ था।

    इधर, पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी का कहना है कि प्रधानमंत्री ने अचानक अपने कार्यक्रम में बदलाव किया था। इसके अलावा उन्होंने विरोध की आशंका में कार्यक्रम रद्द करने के लिए भी कहा था।

    चूक

    पंजाब में घटित पूरे घटनाक्रम में कहां हुई है चूक?

    पूर्व DGP सिंह ने इस पूरे घटनाक्रम के लिए पंजाब पुलिस की चूक को जिम्मेदार ठहराया है।

    उन्होंने कहा, "जब खराब मौसम के कारण प्रधानमंत्री मोदी ने सड़क मार्ग से यात्रा करना चुना, तो स्थानीय पुलिस की जिम्मेदारी थी कि वह पूरे मार्ग को साफ करे और पुख्ता सुरक्षा बंदोबस्त करे।"

    उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री 15 मिनट तक फ्लाईओवर पर खुले में खड़े रहे। इसका मतलब है कि पंजाब पुलिस फ्लाईओवर के प्रवेश और निकास को सुरक्षित करने में विफल रही।"

    दूसरा नजरिया

    SPG और पंजाब DGP के बीच हुई बातचीत है सबसे महत्वपूर्ण

    SPG के एक पूर्व प्रमुख ने कहा, "किसी की भी गलती मानने से पहले SPG और पंजाब DGP के बीच हुई बातचीत का निर्धारण करना बेहद जरूरी है कि DGP ने किस मार्ग से जाने के लिए कहा था।"

    उन्होंने कहा, "अगर पंजाब के DGP ने SPG को यह बताया था कि किसानों के विरोध की योजना बनाने की सूचना है या फिर इलाके में कुछ अशांति हो सकती है तो SPG को वहां जाने से बचना चाहिए था।"

    Facebook
    Whatsapp
    Twitter
    Linkedin
    सम्बंधित खबरें
    ताज़ा खबरें
    गृह मंत्रालय
    नरेंद्र मोदी
    पंजाब
    केंद्र सरकार

    ताज़ा खबरें

    'आंखों की गुस्ताखियां' का टीजर देख भावुक हुईं शनाया कपूर, विक्रांत मैसी ने कही ये बात शनाया कपूर
    माइक्रोसॉफ्ट की मंशा- सभी AI एजेंट साथ मिलकर करें काम; याददाश्त बढ़ाने पर भी जोर  माइक्रोसॉफ्ट
    ज्योति मल्होत्रा के बाद उत्तर प्रदेश का व्यापारी गिरफ्तार, पाकिस्तान के लिए जासूसी का आरोप उत्तर प्रदेश
    भीषण गर्मी और उमस ने छुड़ाए पसीने, जानिए आज कैसा रहेगा मौसम  गर्मी की लहर

    गृह मंत्रालय

    सोशल मीडिया पर 'देश विरोधी' कंटेट रिपोर्ट करने के लिए साइबर वॉलेंटियर ढूंढ रही सरकार जम्मू-कश्मीर
    किसान आंदोलन के चलते दिल्ली की सीमाओं पर नहीं खोदी गई कोई सड़क- गृह मंत्रालय हरियाणा
    सरकार ने कोरोना को लेकर जारी की नई गाइडलाइंस, राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन की संभावना से किया इनकार केंद्र सरकार
    कोरोना वायरस: डॉक्टरों ने रेमडेसिवीर के अंधाधुंध उपयोग पर जताई चिंता, बताए उपयोग के गंभीर दुष्परिणाम कोरोना वायरस

    नरेंद्र मोदी

    PMO के ट्विटर हैंडल से सपा पर हमले पर सियासत गर्म, विपक्ष ने प्रधानमंत्री को घेरा समाजवादी पार्टी
    सरकार ने मानी किसानों की सभी मांगें, SKM ने किया आंदोलन खत्म करने का ऐलान किसान
    हेलिकॉप्टर हादसा: कुछ शवों की पहचान करने में हो रही मुश्किल, परिजनों की ली जाएगी मदद तमिलनाडु
    बिपिन रावत हेलिकॉप्टर हादसा: दिल्ली लाए गए सभी शव, प्रधानमंत्री मोदी ने दी श्रद्धांजलि दिल्ली

    पंजाब

    किसान संकट का समाधान करने की जरूरत, नहीं तो लोग गांवों में नहीं घुसने देंगे- अमरिंदर अमरिंदर सिंह
    डेढ़ साल बाद फिर खुला करतारपुर कॉरिडोर, यात्रा के लिए ऐसे करें रजिस्ट्रेशन पाकिस्तान समाचार
    पंजाब: नकद प्रोत्साहन और सब्सिडी की बाद भी पराली जलाने से क्यों नहीं रूक रहे किसान? दिल्ली
    कृषि कानून: किसान संगठनों ने बुलाई बैठक, तत्काल आंदोलन समाप्त न करने के दिए संकेत नरेंद्र मोदी

    केंद्र सरकार

    BSF का क्षेत्राधिकार बढ़ाने के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंची पंजाब सरकार पश्चिम बंगाल
    सुप्रीम कोर्ट की चार धाम सड़क परियोजना को हरी झंडी, राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए अहम बताया सुप्रीम कोर्ट
    केंद्र सरकार ने हाई कोर्ट से कहा- बूस्टर खुराक लगाने पर नहीं लिया गया कोई फैसला दिल्ली हाई कोर्ट
    रोजाना 300 लोग छोड़ रहे भारत की नागरिकता, 7 सालों में 8.81 लाख पर पहुंचा आंकड़ा भारत की खबरें
    पाकिस्तान समाचार क्रिकेट समाचार नरेंद्र मोदी आम आदमी पार्टी समाचार अरविंद केजरीवाल राहुल गांधी फुटबॉल समाचार कांग्रेस समाचार लेटेस्ट स्मार्टफोन्स दक्षिण भारतीय सिनेमा भाजपा समाचार बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कोरोना वायरस रेसिपी #NewsBytesExclusive ट्रैवल टिप्स IPL 2025
    हमारे बारे में प्राइवेसी पॉलिसी नियम हमसे संपर्क करें हमारे उसूल शिकायत खबरें समाचार संग्रह विषय संग्रह
    हमें फॉलो करें
    Facebook Twitter Linkedin
    All rights reserved © NewsBytes 2025