
हेलिकॉप्टर हादसा: कुछ शवों की पहचान करने में हो रही मुश्किल, परिजनों की ली जाएगी मदद
क्या है खबर?
बुधवार को तमिलनाडु में हुए हेलिकॉप्टर हादसे में जान गंवाने वाले सभी लोगों के शव नहीं पहचाने जा सके हैं।
भारतीय वायुसेना ने बताया कि हादसे की गंभीरता को देखते हुए शवों की पहचान में मुश्किल आ रही है और सही पहचान के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।
बताया जा रहा है कि अभी तक CDS जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत, ब्रिगेडियर एलएस लिड्डर समेत चार लोगों के शवों की ही पहचान हो पाई है।
जानकारी
शवों की पहचान के लिए परिजनों को दिल्ली बुलाया गया
सरकारी सूत्रों ने बताया कि हादसे में जान गंवाने वाले सभी सैन्यकर्मियों और अधिकारियों को शवों की पहचान के लिए दिल्ली बुलाया गया है। वैज्ञानिक तरीकों के अलावा परिवार के करीबी लोगों की भी इस काम में मदद ली जाएगी। पहचान होने के बाद ही शवों को परिजनों को सौंपा जाएगा।
सूत्रों ने बताया कि शवों की पहचान और परिवार की सहमति के बाद सैन्य सम्मान के साथ मृतकों का अंतिम संस्कार किया जाएगा।
जानकारी
मृतकों को श्रद्धांजलि देंगे प्रधानमंत्री मोदी
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हादसे में जान गंवाने वाले सभी लोगों के शवों को वेलिंगटन से सड़क के रास्ते सुलुर लाया गया था। सुलुर से वायुसेना का C-130J विमान इन शवों को लेकर दिल्ली के लिए उड़ान भर चुका है।
यह विमान दिल्ली के पालम हवाई अड्डे पर उतरेगा, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल मृतकों को श्रद्धांजलि देंगे।
जानकारी
हेलिकॉप्टर हादसे में इन लोगों ने गंवाई जान
बुधवार दोपहर करीब 12:15 बजे तमिलनाडु में वायुसेना का हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।
इससे इसमे सवार जनरल रावत, उनकी पत्नी मधुलिका, रक्षा सहायक ब्रिगेडियर लिड्डर, स्टाफ ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह, विंग कमांडर पीएस चौहान, स्क्वॉड्रन लीडर के सिंह, JWO राणा प्रताप दास, JWO प्रदीप ए, हवलदार सतपाल, नायक गुरसेवक सिंह, नायक जितेंद्र कुमार, लांसनायक विवेक कुमार और लांसनायक साई तेजा की मौत हो गई, जबकि ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह गंभीर रूप से चोटिल हुए हैं।
अपडेट
इलाज के लिए बेंगलुरू ले जाए गए ग्रुप कैप्टन
हादसे में एकमात्र जिंदा बचे ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह को इलाज के लिए वेलिंगटन के सैन्य अस्पताल से बेंगलुरू ले जाया जा रहा है। उनकी हालत गंभीर लेकिन स्थिर बनी हुई है।
गुरुवार को संसद में हादसे की जानकारी देते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बताया था कि ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह लाइफ सपोर्ट पर हैं और उन्हें बचाने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं।
उन्हें इसी अगस्त में शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया था।
जानकारी
राष्ट्रपति को हादसे की जानकारी देंगे रक्षा मंत्री
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिलकर उन्हें इस हादसे की जानकारी देंगे। इससे पहले उन्होंने संसद को बताया था कि वायुसेना ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं और जांच शुरू हो चुकी है।