
बिपिन रावत हेलिकॉप्टर हादसा: दिल्ली लाए गए सभी शव, प्रधानमंत्री मोदी ने दी श्रद्धांजलि
क्या है खबर?
तमिलनाडु के कुन्नूर में बुधवार को हेलीकॉप्टर हादसे में जान गंवाने वाले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत (63) और उनकी पत्नी मधुलिका रावत समेत 13 लोगों के शव गुरुवार रात को भारतीय वायुसेना के C-130J विमान से दिल्ली पहुंच गए हैं।
कुछ ही देर बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल भी पालम हवाई अड्डे पर पहुंचकर सभी मृतकों को श्रद्धांजलि देंगे।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें शवों के दिल्ली पहुंचने का वीडियो
#WATCH | The mortal remains of #CDSGeneralBipinRawat who lost his life in #TamilNaduChopperCrash yesterday, being brought out of IAF aircraft that arrived at Palam airbase from Sulur.
— ANI (@ANI) December 9, 2021
(Source: DD) pic.twitter.com/LdIkHzmgGi
शव
रात करीब 8 बजे पालम हवाई अड्डे पर पहुंचे शव
इंडिया टुडे के अनुसार, वायुसेना के C-130J विमान से शाम को वेलिंगटन से रवाना हुए सभी शव रात करीब 8 बजे पालम हवाई अड्डे पर पहुंचे।
इसके बाद सैन्यकर्मियों ने बड़े सम्मान के साथ सभी मृतकों के शवों को विमान से नीचे उतारा। सेना की तीनों कमान के अधिकारी भी मौजूद थे।
इससे पहले मृतकों के परिजन भी हवाई अड्डे पर पहुंच गए थे। शवों की पहचान नहीं हो पाने की हताशा उनके चेहरों पर साफ दिखाई दे रही थी।
श्रद्धांजलि
प्रधानमंत्री मोदी ने दी शवों को श्रद्धांजलि
रात 9 बजे प्रधानमंत्री मोदी, रक्षा मंत्री सिंह, रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट और NSA डोभाल ने पालम हवाई अड्डे पर सभी शवों को श्रद्धांजलि दी।
इसके बाद प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति ने हवाई अड्डे पर मौजूद सभी मृतकों के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें ढांढस बंधाया।
इससे पहले रक्षा मंत्री सिंह और NSA डोभाल ने भी हादसे में जान गंवाने वाले अन्य सैन्यकर्मियों के परिवारों से मुलाकात की और उनका साहस बंधाया। इस दौरान हवाई अड्डे पर गमगीन महौल दिखा।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की मृतकों के परिजनों से मुलाकात की फोटो
Delhi | Defence Minister Rajnath Singh meets families of CDS General Bipin Rawat and other Armed Forces personnel who lost their lives in Tamil Nadu chopper crash yesterday, at Palam airbase pic.twitter.com/vPhALuWWHD
— ANI (@ANI) December 9, 2021
पहचान
अभी तक चार शवों की हो सकी है पहचान
भारतीय वायुसेना के अनुसार, हादसे की गंभीरता को देखते हुए शवों की पहचान में मुश्किल आ रही है और सही पहचान के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।
अभी तक CDS जनरल रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत, ब्रिगेडियर एलएस लिड्डर सहित चार लोगों के शवों की ही पहचान हो पाई है।
वायुसेना के अधिकारियों ने शवों की वास्तविक पहचान के लिए सभी मृतकों के परिजनों को दिल्ली बुलाया है। इसके अलावा वैज्ञानिक तरीकों की मदद भी ली जाएगी।
अंत्येष्टि
सेना ने बनाई सभी मृतकों की उचित सैन्य अंत्येष्टि की योजना
सेना अधिकारियों ने बताया कि सभी मृतकों के उचित सैन्य अंत्येष्टि की योजना बनाई जा रही है। इसके लिए उनके परिवार के करीबी सदस्यों के साथ गहन परामर्श किया जा रहा है।
अधिकारियों ने कहा कि पहचाने गए शवों को उनके धर्म के अनुसार अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया जाएगा, जबकि अन्य शवों को वास्तविक पहचान होने तक सेना बेस अस्पताल के मुर्दाघर में रखा जाएगा। पहचान के बाद ही शवों को सुपुर्द किया जाएगा।
मौत
हेलिकॉप्टर हादसे में इन लोगों की हुई है मौत
बुधवार दोपहर करीब 12:15 बजे तमिलनाडु में वायुसेना का हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।
इससे इसमे सवार जनरल रावत, उनकी पत्नी मधुलिका, रक्षा सहायक ब्रिगेडियर लिड्डर, स्टाफ ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह, विंग कमांडर पीएस चौहान, स्क्वॉड्रन लीडर के सिंह, JWO राणा प्रताप दास, JWO प्रदीप ए, हवलदार सतपाल, नायक गुरसेवक सिंह, नायक जितेंद्र कुमार, लांसनायक विवेक कुमार और लांसनायक साई तेजा की मौत हो गई, जबकि ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह गंभीर रूप से घायल हैं।
जानकारी
इलाज के लिए बेंगलुरू ले जाए गए ग्रुप कैप्टन
हादसे में एकमात्र जिंदा बचे ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह फिलहाल लाइफ सपोर्ट पर हैं और उन्हें बेहतर उपचार के लिए वेलिंगटन के सैन्य अस्पताल से बेंगलुरू लाया गया है। उनकी हालत गंभीर, लेकिन स्थिर बनी हुई है। चिकित्सकों की नजरें उन पर है।
पृष्ठभूमि
वेलिंगटन स्थित डिफेंस सर्विस स्टाफ कॉलेज में जाते समय हुआ था हादसा
बता दें कि CDS जनरल रावत बुधवार सुबह करीब 9 बजे वेलिंगटन स्थित डिफेंस सर्विस स्टाफ कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिएदिल्ली से अपनी पत्नी और स्टाफ के साथ विशेष विमान से तमिलनाडु के सुलुर रवाना हुए थे।
सुबह 11:35 बजे सुलुर एयरबेस पर पहुंचने के 10 मिनट बाद ही सभी लोग वायुसेना के हेलिकॉप्टर से 94 किलोमीटर दूर वेलिंगटन के लिए रवाना हुए थे। करीब 12:20 बजे कट्टेरी इलाके के पास यह हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
बयान
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने संसद के दोनों सदनों को किया सूचित
इससे पहले सुबह रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने संसद के दोनों सदनों लोकसभा और राज्यसभा को वायुसेना के हेलिकॉप्टर की दुर्घटना में CDS जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी सहित 13 लोगों की मौत की औपचारिक जानकारी दी और हादसे की पूरा ब्रीफ दिया।
उस दौरान उन्होंने सभी सैन्य अधिकारियों और कर्मचारियों को श्रद्धांजलि देते हुए शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की। उन्होंने दुर्घटना की त्रि-सेवा जांच के आदेश दिए हैं।
अंतिम संस्कार
कल होगा CDS जनरल रावत का अंतिम संस्कार
CDS जनरल बिपिन रावत का पार्थिव शरीर आज दिल्ली लाया जाएगा और कल कैंट इलाके में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
जनरल रावत के पार्थिव शरीर को शुक्रवार को उनके घर भी लाया जाएगा और यहां सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक लोग उनके अंतिम दर्शन कर सकेंगे।
इसके बाद कामराज मार्ग से होते हुए ब्रार स्क्वायर श्मशान घाट तक उनकी अंतिम यात्रा निकाली जाएगी। बता दें कि जनरल बिपिन रावत देश के पहले CDS थे।