पंजाब में प्रधानमंत्री की सुरक्षा में बड़ी चूक, 15-20 मिनट फ्लाईओवर पर फंसे रहे- गृह मंत्रालय
क्या है खबर?
केंद्र सरकार ने बताया कि सुरक्षा में हुई चूक के चलते पंजाब में होने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया है।
प्रदर्शनकारियों के चलते प्रधानमंत्री मोदी का काफिला करीब 20 मिनट तक एक फ्लाईओवर पर खड़ा रहा, जिसे गृह मंत्रालय ने सुरक्षा में बड़ी चूक माना है और इसके लिए पंजाब सरकार को जिम्मेदार ठहराया है।
बाद में प्रधानमंत्री मोदी बिना किसी कार्यक्रम में भाग लिए वापस हवाई अड्डे लौट आए।
कार्यक्रम
हुसैनीवाला जा रहे थे प्रधानमंत्री मोदी
गृह मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि हुसैनीवाला में राष्ट्रीय शहीदी स्मारक जाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी भठिंडा में उतरे थे। यहां से उन्हें हेलिकॉप्टर में उड़ान भरकर स्मारक के लिए जाना था, लेकिन खराब दृश्यता और बारिश के कारण उन्होंने सड़क से हुसैनीवाला जाने की योजना बनाई। पंजाब के पुलिस महानिदेशक (DGP) की तरफ से जरूरी सुरक्षा इंतजाम की पुष्टि के बाद उनका काफिला सड़क मार्ग से आगे बढ़ा।
पंजाब
प्रदर्शनकारियों ने रोका रास्ता
बयान में आगे कहा गया है कि स्मारक से 30 किलोमीटर दूर जब प्रधानमंत्री का काफिला एक फ्लाईओवर पर पहुंचा तो प्रदर्शनकारियों ने सड़क को बंद किया हुआ था। प्रधानमंत्री फ्लाईओवर पर 15-20 मिनट फंसे रहे। यह उनकी सुरक्षा में भारी चूक थी।
गृह मंत्रालय ने कहा कि प्रधानमंत्री का कार्यक्रम और यात्रा योजना पहले से पंजाब सरकार को बता दी गई थी और उन्हें सुरक्षा के सारे बंदोबस्त करने थे, लेकिन ऐसा नहीं किया गया था।
जानकारी
मंत्रालय ने पंजाब सरकार से मांगी रिपोर्ट
गृह मंत्रालय ने कहा कि उसने इस गंभीर चूक का संज्ञान लिया है और राज्य सरकार से विस्तृत रिपोर्ट तलब की है। राज्य सरकार को भी जिम्मेदारी तय कर कड़े कदम उठाने के लिए कहा गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कार्यक्रम रद्द होने के बाद प्रधानमंत्री पंजाब से वापस दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं और फिरोजपुर में होने वाली रैली भी रद्द कर दी गई है। मोदी करीब दो साल पंजाब गए थे।
फिरोजपुर
इन योजनाओं के शिलान्यास का था कार्यक्रम
प्रधानमंत्री मोदी का आज फिरोजपुर में 42,750 करोड़ रुपये की लागत से होने वाले कई कामों का शिलान्यास करने का कार्यक्रम था।
इन योजनाओं में दिल्ली-अमृतसर कटरा एक्स्प्रेस-वे, फिरोजपुर में PGI का सेटेलाइट सेंटर, कपूरथला और होशियारपुर में दो मेडिकल कॉलेज आदि शामिल थे।
रैली में पहुंच चुके केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने लोगों को बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने इस कार्यक्रम को फिर से आयोजित करने की इच्छा रखी है।
प्रतिक्रिया
भाजपा अध्यक्ष ने पंजाब सरकार पर साधा निशाना
प्रधानमंत्री मोदी का कार्यक्रम रद्द होने के बाद भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पंजाब की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा है।
उन्होंने ट्वीट किया कि विकास कार्यों की शुरुआत के लिए जा रहे प्रधानमंत्री मोदी के दौरे को बाधित करना दुखद है। राज्य पुलिस को लोगों को रैली में आने से रोकने के काम पर लगाया गया था। स्थिति को बदतर करते हुए मुख्यमंत्री चन्नी ने फोन पर बात करने से ही इनकार कर दिया।
खंडन
चन्नी ने खारिज किया चूक का दावा
पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक होने के दावे को खारिज किया है।
उन्होंने एक टीवी चैनल से बात करते हए कहा, "सुरक्षा में कोई चूक नहीं हुई है। मैं कल देर रात तक खुद इस रैली के लिए सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहा था। प्रधानमंत्री की सड़क मार्ग से आने की योजना अंतिम समय पर तैयार हुई थी। वो पहले हेलिकॉप्टर के जरिये सफर करने वाले थे।"