
घर बैठे लोगों को मिलेगी शराब, इन राज्यों ने शुरू की होम डिलीवरी
क्या है खबर?
देश में चल रहे लॉकडाउन से बिगड़ी अर्थव्यवस्था को मजबूती देने के लिए राज्य सरकारों की मांग पर केंद्र ने शराब ठेके खोलने की अनुमति दे दी है।
इसके बाद जैसे ही शराब के ठेके खोले गए तो वहां लोगों का हुजूम उमड़ा पड़ा। इससे कोरोना वायरस संक्रमण फैलने का खतरा और बढ़ गया।
ऐसे में अब छत्तीसगढ़ समेत तीन राज्यों ने भीड़ को रोकने के लिए शराब की होम डिलीवरी करने का निर्णय किया है।
आइए जानें विवरण।
छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ में पंजीयन कराकर मंगाई जा सकती है घर बैठे शराब
छत्तीसगढ़ सरकार ने भीड़ को रोकने के लिए ग्रीन जोन में शराब की होम डिलीवरी करने का निर्णय किया है।
लोगों को छत्तीसगढ़ राज्य विपणन निगम लिमिटेड (CSMCL) की वेबसाइट और मोबाइल ऐप पर पंजीयन कराना होगा।
लोग मोबाइल नंबर, आधार कार्ड और पूर्ण पता दर्ज कर पंजीयन करा सकते हैं। पंजीयन OTP के माध्यम से कन्फर्म होगा।
इसके बाद ग्राहक को एक अंग्रेजी, एक देशी और एक प्रीमियम शराब दुकान का लिंक दिया जाएगा।
क्षमता
एक उपभोक्ता एक बार में मंगवा सकता है पांच लीटर शराब
सरकार के आदेश के अनुसार ग्राहक एक बार में पांच लीटर ही शराब का ऑर्डर कर सकते हैं।
ग्राहक को मोबाइल या बेवसाइट पर संबंधित शराब दुकान की मूल्य सूची उपलब्ध कराई जाएगी। जिसके जरिए वह शराब ऑर्डर कर सकेगा।
ऑर्डर पैक होने के बाद ग्रहक के पास फिर OTP जाएगा। उसके कंफर्म होने के बाद डिलीवरी बॉय उसे लेकर रवाना हो जाएगा।
ग्राहक को एक बार की होम डिलीवरी के लिए 120 रुपये अतिरिक्त शुल्क देना होगा।
जानकारी
नेता प्रतिपक्ष ने सरकार के निर्णय को बताया शर्मानाक
सरकार के शराब की होम डिलीवरी कराने के निर्णय का विपक्ष विरोध कर रहा है। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि शराबबंदी का वादा कर सत्ता में आई सरकार अब शराब को घर-घर पहुंचाने का फैसला कर रही है जो शर्मनाक है।
पश्चिम बंगाल
पश्चिम बंगाल ने होम डिलीवरी के लिए शुरू की ई-रिटेल वेबसाइट
पश्चिम बंगाल में शराब की होम डिलीवरी के लिए पश्चिम बंगाल स्टेट बेवरेजेज कॉर्पोरेशन (WBSBCL) ने ई-रिटेल वेबसाइट शुरू की है।
ग्राहकों को वेबवाइट पर जाकर पंजीयन कराना होगा। वेबसाइट पर 21 वर्ष से कम आयु के लोग पंजीयन नहीं करा सकेंगे।
पंजीयन के लिए लोगों को मोबाइल नंबर, नाम, पता, आयु, पिन कोड, इमेल, वैकल्पिक मोबाइल नंबर और लैंड मार्क दर्ज करना होगा। वेबसाइट पर पंजीयन OTP के जरिए कंफर्म होगा।
जानकारी
ग्रीन और ऑरेंज जोन में ही होगी शराब की होम डिलीवरी
पश्चिम बंगाल सरकार के आदेशानुसार राज्य के ग्रीन और ऑरेंज जोन में ही शराब की होम डिलीवरी की जाएगी। पंजीकृत लोग ही शराब का ऑनलाइन ऑर्डर कर सकेंगे। होम डिलीवरी के लिए अतिरिक्त शुल्क की अभी घोषणा नहीं की गई है।
नियम
दोपहर एक से 6 बजे तक होगी होम डिलीवरी
सरकार के आदेशानुसार राज्य में सुबह 9 से दोपहर एक बजे तक शराब दुकाने खुलेंगी। एक बजे के बाद शराब की होम डिलीवरी की सुविधा होगी जो शाम छह बजे तक रहेगी।
एक ग्रुप में दो ही लोग शराब की होम डिलीवरी कर सकेंगे। इसके लिए डिलीवरी बॉय को विभाग की ओर से पास जारी किया जाएगा।
शराब की डिलीवरी आबकारी विभाग के अधिकृत वाहन से ही की जाएगी। सुबह शराब ठेकों के बाद सोशल डिस्टैंसिंग का पालन अनिवार्य होगा।
पंजाब
पंजाब में भी शुरू होगी होम डिलीवरी
पंजाब में गुरुवार से शराब की ऑनलाइन डिलीवरी शुरू होगी। यहां भी ऑनलाइन शराब मंगलवाने के लिए लोगों को छत्तीसगंढ और पश्चिम बंगाल की तरह ही ऑनलाइन पंजीयन करना होगा।
पंजीयन के बाद लोग ऑनलाइन ऑर्डर कर सकेंगे। सरकार के आदेश के अनुसार एक व्यक्ति अधिकतम दो लीटर शराब ही मंगवा सकता है।
इसके अलावा शराब की होम ग्रीन और ऑरेंज क्षेत्र में ही की जाएगी। अन्य क्षेत्रों में यह सुविधा नहीं होगी।
दिल्ली
शराब निर्माताओं ने दिल्ली सरकार से भी मांगी होम डिलीवरी की इजाजत
दिल्ली में ठेकों पर उमड़ी लोगों की भीड़ को देखते हुए शराब निर्माताओं ने सरकार से शराब की होम डिलीवरी की इजाजत की मांग की है।
इसके अलावा उन्होंने टोकन सिस्टम के जरिए भी शराब बिक्री का सुझाव दिया है।
कन्फेडरेशन आफ इंडियन एल्कोहलिक बेवरेज कंपनीज (CIABC) ने कहा कि होम डिलीवरी की सुविधा से लोगों को संक्रमण से बचाया जा सकता है।
सरकार इस पर विचार कर रही है और जल्द ही कोई निर्णय कर सकती है।
सोशल डिस्टैंसिंग
शराब ठेकों पर उड़ी सौशल डिस्टैंसिंग की धज्जियां
बता दें कि देश के कई राज्यों में 4 मई से शराब के ठेके खोल दिए गए थे। ठेकों के खुलते ही सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई।
लोगों में कोरोना संक्रमण का कोई डर नजर नहीं आया और सोशल डिस्टैंसिंग की खुलकर धज्जियां उड़ाई गई।
दिल्ली में तो पुलिस को कई जगहों पर लाठीचार्ज करना पड़ा और 12 बजे सभी दुकानों को बंद करा दिया गया। ऐसी ही हालत कर्नाटक और राजस्थान में भी देखने को मिली थी।
टैक्स
शराब पर टैक्स बढ़ाने के बाद भी नहीं मिली राहत
ठेकों पर लोगों की भीड़ को कम करने और अधिक राजस्व जुटाने की उम्मीद से दिल्ली सरकार ने शराब पर 70 प्रतिशत स्पेशल कोरोना फीस के नाम से टैक्स लगा दिया।
आंध्र प्रदेश सरकार ने शराब पर 75 प्रतिशत, हरियाणा ने शराब की बोतलों पर 2 से 50 रुपये तक अतिरिक्त सेस और उत्तर प्रदेश सरकार ने एक बोतल पर पांच से 400 रुपये तक सेस लगाने की घोषणा कर दी। इसके बाद भी लोगों की भीड़ नहीं थमी है।