उत्तर प्रदेश: लॉकडाउन तोड़ने पर पुलिस ने युवक से थाने में कराया डांस, वीडियो वायरल
कोरोना वायरस के संकट को लेकर देशभर में लॉकडाउन लागू है। इस मुश्किल घड़ी में जहां पुलिस द्वारा लोगों की मदद करने पर उनकी जमकर प्रशंसा हो रही है, वहीं दूसरी ओर उत्तर प्रदेश के इटावा जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसके चलते पुलिस की छवि पर दाग लगा है। दरअसल, इस वीडियो में एक युवक पुलिस चौकी के अंदर डांस करते हुए नजर आ रहा है। आइए जानें पूरा मामला।
पुलिस चौकी में युवक से कराया गया डांस
यह मामला उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के सदर कोतवाली की पुलिस चौकी का है, जहां युवक से सपना चौधरी के गाने 'तेरी आख्या का यो काजल...' पर डांस कराया गया। इस मामले के वायरल वीडियो में चौकी इंचार्ज विश्वनाथ मिश्रा अपने स्टाफ समेत डांस का लुत्फ उठाते हुए नजर आ रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, पुलिसकर्मियों ने लॉकडाउन नियम का उल्लंघन करने के लिए युवक को डांस कराकर दंडित किया था।
देखिए मामले का वायरल वीडियो
गंभीरता से हो रही है मामले की जांच
इस मामले के बारे में इटावा ACP आकाश तोमर का कहना है, "यह मामला नया शहर पुलिस चौकी का है, जिसके वायरल वीडियो के मामले की जांच गंभीरता से की जा रही है। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।" उन्होंने आगे बताया कि चौकी इंचार्ज विश्वनाथ मिश्रा को लाइन हाजिर कर दिया गया है। बता दें कि इस मामले का वीडियो कुछ ही मिनट में वायरल हो चुका था, जिसको देखकर लोग विभिन्न तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
इससे पहले भी सामने आ चुका है ऐसा ही मामला
इससे पहले उत्तर प्रदेश के ही पीलीभीत के बिलसंडा थाने का पिछले दिनों ऐसा ही मामला सामने आया था, जहां हरिशंकर वर्मा नामक थाना प्रभारी ने थाने के अंदर अपनी मैरिज एनिवर्सरी की पार्टी आयोजित की थी। जब उनकी पार्टी का वीडियो वायरल हुआ तो हड़कंप मच गया। इसके बाद हरिशंकर के निलंबन किया गया और विभागीय कार्रवाई की गई थी। वहीं, अब थाना प्रभारी के खिलाफ महामारी अधिनियम 188 समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।