आमिर खान ने बताई सच्चाई, गरीबों को आटे की बोरी में डालकर नहीं बांटे पैसे
इन दिनों पूरा देश कोरोना वायरस जैसी महामारी से निपटने की कोशिश कर रहा है। ऐसे में देशभर के लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं सरकार तो लोगों की मदद के लिए आगे आई ही है, साथ ही फिल्मी हस्तियों ने भी इसमें बड़ा योगदान दिया है। इसी बीच आमिर खान को लेकर खबर सामने आई थी कि वह गरीबों की अलग ही ढंग से मदद कर रहे हैं, जिसे अब उन्होंने नाकारा है।
पहले उड़ी थी ऐसी अफवाह
दरअसल, कुछ दिन पहले ही खबर आई थी कि आमिर गरीबों की मदद के लिए उन्हें एक किलो आटे की बोरी में 15 हजार रुपये मिलाकर बांट रहे हैं। हालांकि, इस पर आमिर की तरफ से उस समय कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई थी, लेकिन अब आखिरकार आमिर ने इस पर चुप्पी तोड़ दी है। उन्होंने हाल ही में ट्विटर पर इसकी सच्चाई बताते कहा है कि उन्होंने इस तरह से लोगों की मदद नहीं की है।
आमिर खान ने ट्वीट के जरिए किया खुलासा
उन्होंने ट्वीट में लिखा, 'दोस्तों, मैं वो शख्स नही हूं जो आटे की बोरी में पैसा भरकर लोगों को पहुंचा रहा है। या तो यह कहानी पूरी तरह से झूठी है, या फिर कोई रॉबिन हुड है जो अपनी पहचान नहीं बताना चाहता। सुरक्षित रहिए, प्यार।' आमिर का यह बयान सामने आने के बाद साफ है कि वह लोगों को पैसा नहीं पहुंचा रहे। अब सवाल यह है कि अगर कोई ऐसा कर रहा है तो फिर वन कौन है?
लगातार कोरोना से जूझ रहे लोगों की मदद कर रहे हैं आमिर
गौरतलब है कि आमिर खान लगातार कोरोना से जूझ रहे लोगों की मदद के लिए आ रहे हैं। उन्होंने पीएम केयर्स फंड और कई अन्य संस्थाओं में आर्थिक रूप से मदद पहुंचाई है। हालांकि, आमिर इस बात का खुलासा नहीं करना चाहते कि उन्होंने कहां पर कितनी रकम देकर सहायता की है। उनका मानना है कि यह बहुत निजी मामले होते हैं। इसलिए वह पब्लिक में नहीं बताना चाहते कि उन्होंने किसी की कितनी मदद की है।
इस फिल्म में नजर आने वाले हैं आमिर खान
बता दें कि रविवार को एक कॉन्सर्ट 'I For India' का आयोजन किया गया था। जिसमें बॉलीवुड और हॉलीवुड की तमाम हस्तियां जुड़ी। इनमें से एक आमिर खान का भी नाम है। इस कॉन्सर्ट के जरिए कोरोना से लड़ रहे लोगों के लिए फंड इकट्ठा किया गया। वहीं दूसरी ओर आमिर खान पिछले काफी वक्त से अपनी आगामी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। उनकी यह फिल्म क्रिसमस के मौके पर रिलीज होने वाली थी।