पंजाब: पटियाला में NCC का विमान क्रैश, वायुसेना के विंग कमांडर की मौत
क्या है खबर?
सोमवार को पंजाब के पटियाला में राष्ट्रीय कैडेट कोर (NCC) का एक ट्रेनिंग विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
घटना में भारतीय वायुसेना के एक पायलट की मौत हो गई, वहीं NCC का एक अन्य सदस्य घायल हुआ है।
पायलट NCC के सदस्यों को ट्रेनिंग दे रहा था। पुलिस ने पायलट के मरने की पुष्टि की है।
विमान किन कारणों से क्रैश हुए, इसके बारे में अभी तक पता नहीं चल पाया है।
दुर्घटना
दोपहर 12:50 बजे क्रैश हुआ विमान
घटना संगरूर-पटिलाया रोड स्थित पटियाला एविएशन क्लब के पास स्थित सैन्य इलाके में हुई।
पुलिस के अनुसार, NCC एयर यूनिट नंबर तीन का माइक्रो-लाइट विमान ने क्लब से उड़ान भरी थी और कुछ मिनट बाद ही ये सैन्य इलाके में क्रैश हो गया।
विमान क्रैश का समय 12:50 बजे का बताया जा रहा है।
पटियाला के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंदीप सिंह सिद्धू ने दुर्घटना में एक पायलट के मरने और एक NCC कैडेट के घायल होने की पुष्टि की है।
मृत
विंग कमांडर थे पायलट गुरप्रीत सिंह चीमा
घटना में अपनी जान गंवाने वाले पायलट का नाम गुरप्रीत सिंह चीमा है।
वे वायुसेना की थर्ड स्क्वाड्रन में विंग कमांडर थे और NCC कैडेट्स को ट्रेनिंग देने के लिए पटियाला आए थे।
वहीं घायल कैडेट की पहचान विपिन कुमार यादव के तौर पर हुई है। वे पटियाला के मोहिंद्रा सरकारी कॉलेज के छात्र हैं।
SSP सिद्धू के अनुसार, विपिन की रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोट आई है और उनका कमांड अस्पताल में इलाज चल रहा है।
जानकारी
वायुसेना ने दिए जांच के आदेश
विमान की जानकारी देते हुए SSP सिद्धू ने बताया कि ये दो सीटों वाला माइक्रो-लाइट विमान था। इन विमानों को NCC ट्रेनिंग के लिए इस्तेमाल किया जाता है। इस बीच वायुसेना ने दुर्घटना का कारण पता लगाने के लिए जांच के आदेश दिए हैं।