कोरोना वायरस: दिल्ली पुलिस में पहली मौत, लक्षण दिखने के 24 घंटे बाद कांस्टेबल का निधन
मंगलवार शाम को दिल्ली पुलिस में कोरोना वायरस से संबंधित पहली मौत हुई। 31 वर्षीय कांस्टेबल अमित राणा ने शहर के राम मनोहर लोहिया (RML) अस्पताल में दम तोड़ दिया। हैरान करने वाली बात ये है कि राणा में कोरोना वायरस से संक्रमण के लक्षण महज 24 घंटे पहले सोमवार शाम को देखे गए थे और मंगलवार शाम को उनकी मौत हो गई। दिल्ली पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव ने उनकी मौत पर दुख जताया है।
सोमवार शाम को अचानक होने लगी सांस लेने में दिक्कत
हरियाणा के सोनीपत के रहने वाले अमित राणा उत्तर-पश्चिम दिल्ली के भारत नगर पुलिस स्टेशन में तैनात थे। सोमवार शाम को उन्हें अचानक बुखार और सांस लेने में दिक्कत होने लगी। इसके बाद उनका परिवार उन्हें अस्पताल लेकर गया और उन्हें दीप चंद बंधु अस्पताल में भर्ती किया गया। यहां तबीयत में फायदा न मिलने पर उन्हें RML अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने कहा कि उनकी वहां लाने से पहले ही मौत हो चुकी थी।
आज पॉजिटिव आई कोरोना वायरस की रिपोर्ट
मौत से पहले कोरोना वायरस की टेस्टिंग के लिए राणा का सैंपल लिया गया था और आज इसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उनके सहकर्मियों को आइसोलेट कर दिया गया है। इस बीच सोशल मीडिया पर एक अपुष्ट ऑडियो क्लिप वायरल हो रही है जिसमें राणा का भाई होने का दावा कर रहा शख्स कह रहा है कि कई अस्पतालों ने राणा को भर्ती करने से इनकार कर दिया था और रिपोर्ट आने के बाद ही इलाज की बात कही थी।
दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने कहा- दुख की इस घड़ी में परिवार के साथ
मामले पर ट्वीट करते हुए दिल्ली पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव ने लिखा, 'भारत नगर पुलिस स्टेशन के स्वर्गीय कांस्टेबल अमित कुमार के अचानक निधन से पुलिस बिरादरी को दुख हुआ है। हम दुख की इस घड़ी में उनके परिवार के साथ खड़े हैं और भगवान से उन्हें इस दुख को सहने की ताकत देने की प्रार्थना करते हैं। उनके परिवार को सभी तरह की मदद दी जाएगी।' राणा के परिवार में उनकी पत्नी और एक तीन साल का बेटा है।
दिल्ली पुलिस के 70 जवान हो चुके हैं कोरोना वायरस से संक्रमित
बता दें कि अभी तक दिल्ली पुलिस के 70 जवानों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया जा चुका है जिसमें से नौ को सफल इलाज के बाद छुट्टी दी जा चुकी है। वहीं पूरी दिल्ली में अब तक 64 मौतों समेत 5,104 मामले आए हैं।
पूरे भारत में क्या है स्थिति?
भारत में बुधवार सुबह आठ बजे तक कोरोना वायरस से संक्रमण के 49,391 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 1,694 लोगों की मौत हुई है, वहीं 14,183 को सफल इलाज के बाद घर भेजा जा चुका है। पिछले दो दिनों में मामलों में जबरदस्त उछाल आया है और दोनों दिनों में मिलाकर लगभग 7,000 नए मामले सामने आए हैं। महाराष्ट्र 15,525 मामलों और 617 मौतें के साथ सबसे अधिक प्रभावित राज्य बना हुआ है।