लॉन्च हुई देश की पहली कोरोना जांच मोबाइल लैब, अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी होगी जांच
क्या है खबर?
देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। वर्तमान में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3.67 लाख के पार पहुंच गई है। ऐसे में सरकार ने अब टेस्टिंग क्षमता को भी बढ़ाना शुरू कर दिया है।
इसके लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने गुरुवार को देश की पहली कोरोना जांच मोबाइल लैब लॉन्च कर दी है।
इसे दूर-दराज के इलाकों में तैनात किया जाएगा। जिससे ग्रामीण क्षेत्रों के लोग भी कोरोना जांच करा सकेंगे।
जांच
मोबाइल लैब से प्रतिदिन हो सकेगी 350 जांच
स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने बताया कि मोबाइल लैब के जरिए प्रतिदिन औसतन 350 जांच की जा सकेगी। इसमें 50 जांच RT-PCR टेस्टिंग के जरिए और 300 जांच ELISA के जरिए होगी।
मोबाइल लैब पर पहुंचने वाले हर व्यक्ति की जांच की जाएगी। इस मोबाइल लैब की सबसे खास बात यह होगी कि इसके द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के लोगों की टीबी और HIV एड्स की भी जांच की जा सकेगी। इसका ग्रामीणों को बड़ा लाभ मिलेगा।
बयान
ग्रामीण क्षेत्रों की सुविधा के लिए लॉन्च की मोबाइल लैब- हर्षवर्धन
मोबाइल लैब लॉन्च करने के बाद डॉ हर्षवर्धन ने कहा, 'हमने 1 फरवरी से महज एक लैब के साथ कोविड टेस्टिंग की लड़ाई को शुरू किया था। आज देश भर में हमारे पास 953 लैब हैं। इन 953 में से लगभग 699 सरकारी और 254 निजी लैब हैं। दूर-दराज के क्षेत्रों में टेस्ट की सुविधाओं को सुनिश्चित करने के लिए मोबाइल लैब जैसा इनोवेशन विकसित किया गया है।'
उन्होंने कहा अधिक जांच से कोरोना पर लगाम कसने में मदद मिलेगी।
जानकारी
आंध्र प्रदेश की कंपनी AMTJ ने तैयार की मोबाइल लैब
डॉ हर्षवर्धन ने बताया कि इस मोबाइल लैब को वेंटिलेटर, कोरोना टेस्ट किट और 3D मास्क बनाने वाली आंध्र प्रदेश AMTJ कंपनी ने तैयार किया है। इसे I-लैब नाम दिया है। कंपनी ने जैव प्रौद्योगिकी विभाग के सहयोग से इसे तैयार किया है।
कार्य
इस तरह से काम करेगी मोबाइल लैब
डॉ हर्षवर्धन ने बताया कि यह रैपिड रैस्पांस मोबाइल लैबोरेटरी एक बड़े ट्रक पर तैयार की गई है। इसे देश के किसी भी क्षेत्र में ले जाया जा सकता है।
इस लैब को विशेष तौर पर देश के ग्रामीण, दुर्गम क्षेत्र और झुग्गी-बस्ती वाले इलाकों के लिए तैयार किया गया हैं।
यह लैब वहां पहुंचकर सुविधाओं से महरूम लोगों की जांच करेगी। इसके अलावा इन मोबाइल लैबों को देश के अलग-अलग एयरपोर्ट पर भी तैनात किया जा सकता है।
जानकारी
देश में अब तक हुई 63 लाख लोगों की कोरोना जांच
डॉ हर्षवर्धन ने बताया देश में अब तक कुल 63 लाख लोगों की कोरोना वायरस की जांच की जा चुकी है। बुधवार को देशभर में 2.75 लाख जांच की गई थी। ICME ने प्रतिदिन तीन लाख लोगों की जांच करने का लक्ष्य निर्धारित किया है।
संक्रमण
देश में यह है कोरोना संक्रमण की वर्तमान स्थिति
भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 12,881 नए मामले सामने आए और 334 मरीजों ने इसकी वजह से दम तोड़ा। ये अब एक दिन में सामने आए संक्रमण के सबसे अधिक मामले हैं।
इसी के साथ कुल मामलों की संख्या 3,66,946 हो गई है, वहीं 12,237 की मौत हुई है। वर्तमान में देश में 1,60,384 सक्रिय मामले हैं और 1,94,324 लोग उपचार के बाद पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं।