Page Loader
कोरोना वायरस: देश में बीते दिन 9,996 मामले, मौतों के मामले में कनाडा को पीछे छोड़ा

कोरोना वायरस: देश में बीते दिन 9,996 मामले, मौतों के मामले में कनाडा को पीछे छोड़ा

Jun 11, 2020
09:58 am

क्या है खबर?

भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 9,996 नए मामले सामने आए और 357 मरीजों ने इसकी वजह से दम तोड़ा। ये अब तक एक दिन में सामने आए सबसे अधिक मामले और मौते हैं। इससे पहले कल 9,985 नए मामले सामने आए थे और 279 लोगों की मौत हुई थी। इसी के साथ कुल मामलों की संख्या 2,86,579 हो गई है, वहीं 8,102 मरीजों की मौत हुई है। सक्रिय मामलों की संख्या 1,37,448 है।

डाटा

अब तक 49.21 प्रतिशत मरीज हुए ठीक

अगर ठीक होने वाले मरीजों की बात करें तो पिछले 24 घंटे में 5,823 मरीज ठीक हुए। इसी के साथ ठीक होने वाले मरीजों की कुल संक्या 1,41,029 पहुंच गई है जो कुल मामलों की 49.21 प्रतिशत है।

राज्यों की स्थिति

ये हैं चार सबसे अधिक प्रभावित राज्य

महाराष्ट्र सबसे अधिक प्रभावित राज्य बना हुआ है और यहां अब तक 94,041 लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया जा चुका है और 3,438 लोगों की मौत हुई है। तमिलनाडु दूसरे सबसे अधिक प्रभावित राज्य है। यहां अब तक 36,841 मामले सामने आए हैं और 326 मरीजों की मौत हुई है। दिल्ली में 984 मौत समेत 32,810 मामले और गुजरात में 1,347 मौत समेत 21,521 मामले सामने आए हैं।

विश्लेषण

एक-तिहाई मामले जून के पहले 10 दिनों में सामने आए

बुधवार तक देश में सामने आए कोरोना के 2.76 मामलों में से एक तिहाई जून के पहले 10 दिनों में सामने आए। 1 जून से ही देश में रोजाना लगभग 10,000 नए मामले सामने आ रहे हैं और महीने के पहले 10 दिनों में लगभग 90,000 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं 'हिंदुस्तान' अखबार के एक विश्लेषण के अनुसार, देश में 86 प्रतिशत मामले पिछले 40 दिनों में सामने आए हैं, वहीं 84 प्रतिशत मौतें भी इसी दौरान हुई हैं।

आंकड़ों में गड़बड़

चेन्नई में कम से कम 200 मौतें सरकारी आंकड़े में शामिल नहीं

इस बीच चेन्नई से आंकड़ों में झोल की खबर आई है और कोरोना की वजह से हुई कम से कम 200 मौतें राज्य की आधिकारिक सूची में शामिल नहीं हुईं। 'इंडियन एक्सप्रेस' की रिपोर्ट के अनुसार, ये आंकड़ा शहर के नगर निगम के आंकड़ों की शुरूआती समीक्षा में सामने आया है। अधिकारियों ने मौतों को रजिस्टर करने के लिए उचित व्यवस्था न होने को इसका कारण बताया है। बता दें कि चेन्नई में आधिकारिक तौर पर 260 मौते हुई हैं।

आंकड़े

दुनिया का पांचवां सबसे प्रभावित देश है भारत

दुनिया की बात करें तो अमेरिका सबसे अधिक प्रभावित देश बना हुआ है और यहां संक्रमितों की संख्या 20 लाख पार कर गई है। ब्राजील (7.72 लाख), रूस (4.93 लाख) और यूनाइटेड किंगडम (2.91 लाख) अन्य वो तीन देश हैं जो भारत से आगे हैं। मौजूदा स्थिति को देखते हुए पूरी संभावना है कि भारत कल UK को पीछे छोड़ चौथे स्थान पर पहुंच जाएगा। मौतों के मामले में भारत कनाडा को पीछे छोड़ 11वें स्थान पर पहुंच गया है।