
चीन: बीजिंग में कोरोना वायरस के 79 नए मामले, 10 और इलाकों में किया गया लॉकडाउन
क्या है खबर?
कोरोना वायरस के 79 नए मामले सामने आने के बाद चीन ने बीजिंग के 10 और इलाकों को बंद कर दिया है। इससे पहले 11 इलाकों में लॉकडाउन लगाया गया था।
नए 10 इलाके एक थोक बाजार के आसपास के हैं जहां हाल ही में कई नए मामले मिले हैं।
नए मामले सामने आने के बाद प्रशासन हरकत में आ गया है और बीजिंग में आक्रामक टेस्टिंग करने का फैसला लिया गया है।
नए मामले
बीजिंग में रविवार का सामने आए 36 नए मामले
बीते गुरुवार को बीजिंग में लगभग दो महीने बाद पहली बार किसी ऐसे व्यक्ति में संक्रमण की पुष्टि हुई, जो शहर से बाहर नहीं आया था। तब से शहर में 79 नए मामले सामने आ चुके हैं।
रविवार को बीजिंग में 36 नए मामले सामने आए, वहीं इससे लगने वाले हेबेई प्रांत में तीन नए मामले सामने आए। पूरे चीन में रविवार को 49 नए मामले सामने आए जिनमें से 39 घरेलू थे, वहीं 10 लोग बाहर से आए थे।
बाजार
ज्यादातर नए मामलों का संबंध शिनफडी थोक बाजार से
बीजिंग में सामने आए ज्यादातर मामलों का संबंध शिनफडी थोक बाजार से है जहां सब्जियां, मांस और सी-फूड की बिक्री होती है। सबसे पहले शुक्रवार को यहां मीट रिसर्च सेंटर में काम करने वाले दो कर्मचारियों में संक्रमण की पुष्टि हुई थी।
इसके बाद बाजार को बंद कर दिया गया और एक जिलाधिकारी समेत कई स्थानीय अधिकारियों को उनके पद से हटा दिया गया।
इसके अलावा बाजार के आसपास के 11 इलाकों को पूरी तरह से बंद कर दिया गया।
जानकारी
एक और थोक बाजार में मिले मामले, 10 इलाकों में लॉकडाउन
अब बीजिंग के हैडियन जिले में फलों के एक थोक बाजार में भी संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद बाजार और इसके आसपास के 10 इलाकों में लॉकडाउन लगाया गया है। आसपास के स्कूलों को भीं बंद कर दिया गया है।
टेस्टिंग
शिनफडी बाजार के आसपास 46,000 लोगों का होगा टेस्ट
नए मामले सामने आने के बाद प्रशासन और सरकार की चिंता बढ़ गई है और उन्हें संक्रमण की दूसरी लहर की चिंता सता रही है। इसी कारण शिनफडी थोक बाजार के आसपास के इलाकों में रहने वाले सभी 46,000 लोगों का टेस्ट करने का फैसला लिया गया है।
अधिकारियों के अनुसार, 10,000 लोगों का टेस्ट किया जा चुका है। बता दें कि चीन इससे पहले वुहान के 1.1 करोड़ लोगों का एक साथ टेस्ट कर चुका है।
अन्य सावधानियां
10 शहरों ने अपने नागरिकों को बीजिंग न जाने की सलाह दी
बीजिंग में नए मामले सामने आने के बाद हार्बिन और डालियान समेत चीन के 10 शहरों ने अपने नागरिकों से अगले आदेश तक बीजिंग की यात्रा न करने को कहा है।
वहीं बीजिंग के करीब स्थित हुआजियांग के बड़े कार मार्केट को भी बंद करने पर विचार किया जा रहा है। ये हाई रिस्क पर है और यहां हर दिन हजारों लोग जाते हैं।
बीजिंग में भी रिस्क लेवल को लो से बढ़ाकर मीडियम कर दिया गया है।
स्थिति
चीन में क्या है कोरोना वायरस की स्थिति?
चीन में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमण के 83,181 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 78,370 ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं, वहीं 4,634 मरीजों की मौत हुई है। अभी 177 मरीजों का इलाज चल रहा है जो मई के बाद सबसे अधिक है।
देश के कुल मामलों में 1,837 बाहर से आए मामले हैं। इसके अलावा 18 बिना लक्षणों वाले नए मरीज भी पाए गए हैं। इन्हें कंफर्म मामलों में शामिल नहीं किया गया है।