
अमेरिका के साथ व्यापार तनाव के बीच एस जयशंकर रूस का दौरा करेंगे
क्या है खबर?
रूस से तेल खरीद को लेकर अमेरिका के साथ व्यापार तनाव के बीच भारत मॉस्को के साथ अपने संबंधों को मजबूत करने में लगा है। इस बीच विदेश मंत्री एस जयशंकर 20 और 21 अगस्त को मॉस्को के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे अपने रूसी समकक्ष सर्गेई लावरोव से मुलाकात करेंगे। एस जयशंकर के रूस दौरे के एजेंडे की जानकारी सामने नहीं आई है। उनकी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से भी मुलाकात हो सकती है।
दौरा
कुछ दिन पहले NSA अजित डोभाल पहुंचे थे रूस
पिछले हफ्ते ही राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजित डोभाल रूस के 2 दिवसीय दौरे पर गए थे। इस दौरान उनकी मुलाकात पुतिन से हुई थी। डोभाल ने रूसी सुरक्षा परिषद के सचिव सर्गेई शोइगु से भी मुलाकात कर द्विपक्षीय ऊर्जा और रक्षा संबंधों पर चर्चा की थी। हालांकि, पुतिन से बातचीत की जानकारी सामने नहीं आई। डोभाल ने रूस में पुष्टि की थी कि साल के अंत में पुतिन भारत यात्रा कर सकते हैं।
दौरा
ट्रंप के टैरिफ से बढ़ी है चिंता
NSA का रूस दौरा और उसके बाद जयशंकर का आगामी दौरा बता रहा है कि भारत अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के 50 प्रतिशत टैरिफ लगाने के बाद रूस से संबंधों को मजबूत कर रहा है। NSA के दौरे के बाद 8 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी पुतिन से फोन पर बातचीत की थी और उनकी भारत में मेजबानी के लिए खुद को उत्सुक बताया था। ट्रंप भारत पर रूस से तेल न खरीदने का दबाव बना रहे हैं।