कोरोना वायरस: रेस्टोरेंट जा रहे हैं तो इन बातों का रखें ध्यान, संक्रमण से रहेंगे सुरक्षित
लॉकडाउन में ढील देते हुए देशभर के ज्यादातर हिस्सों में रेस्टोरेंट को फिर से खोलने की घोषणा कर दी गई है। ऐसे में जाहिर सी बात है कि घर में कई दिनों से बंद लोग बाहर का खाना खाने के लिए घर से बाहर भी निकलेंगे। लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि कोरोना संकट अभी तक टला नहीं है, इसलिए अगर आप रेस्टोरेंट जा रहे हैं तो सुरक्षा के लिए कुछ बातों पर ध्यान देना जरूरी है। आइए जानें।
सुरक्षा के लिहाज से बाहरी बैठक वाला रेस्टोरेंट है बेहतर
अगर आप किसी रेस्टोरेंट में जाना चाहते हैं तो अपने लिए ऐसे रेस्टोरेंट का चयन करें, जिसकी बैठक बाहर की तरफ हो। रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र (CDC) के मुताबिक, कोरोना संकट की स्थिति में व्यक्ति के लिए ऐसा रेस्टोरेंट सही है जो टेबलों के बीच छह फीट की दूरी रखने के साथ-साथ बाहर बैठने की सुविधा उपलब्ध कराता हो। दरअसल, इससे संक्रमण के संपर्क में आने का खतरा काफी कम हो जाता है।
हाइजीन का रखें पूरा ध्यान
कोरोना एक रेस्पिरेटरी बीमारी है जो सांस से संबंधित है। ऐसे में हाइजीन का पूरा ध्यान रखना बेहद जरूरी है। इसलिए आप जब भी रेस्टोरेंट जाएं तो मास्क पहनने समेत अच्छे से हाथ धोना न भूलें। इसी के साथ पैसों के अलावा किसी भी तरह का सामान अपने घर से न लेकर जाएं, जैसे कोई थैला या बैग क्योंकि इन चीजों के साथ वायरस भी आपके साथ घर आ सकता है।
पेमेंट मोड को रखें ऑनलाइन
लॉकडाउन के बाद रेस्टोरेंट वाले कारोबारियों ने वादा किया है कि वह लोगों की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखते हुए अपना काम करेंगे। जैसे कई रेस्टोरेंट लो कॉन्टेक्ट-लेस सुविधा पर जोर दे रहे हैं। इसलिए जब भी आप रेस्टोरेंट में अपने खाने के बिल का भुगतान करें तो कैश की बजाय डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या ऑनलाइन पेमेंट मोड का इस्तेमाल करें। ऐसा करके आप काफी हद तक संक्रमण के संपर्क में आने से बच सकते हैं।
घर में खाना बनाकर रहें सुरक्षित
अगर चिकित्सा विशेषज्ञों के मानें तो कोरोना वायरस की स्थिति जब तक सामान्य नहीं हो जाती तब तक बाहर का कुछ भी खाने से बचें। इस समय हाइजीन के तौर पर घर का बना खाना ही हेल्दी साबित होगा जो इम्यूनिटी बढ़ाने में भी मदद करेगा। बस घर में खाना बनाते समय ऐसे पोषक गुणों से समृद्ध सामग्रियों का इस्तेमाल करें, जिनसे आपकी इम्यूनिटी और पाचन ठीक रहे। ऐसा करने से आप कोरोना से सुरक्षित और हेल्दी रह पाएंगे।